Loading election data...

झारखंड ने कहा- जोहार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भगवान बिरसा मुंडा की धरती पर पर आपका स्वागत है, देखें PHOTOs

भगवान बिरसा मुंडा की जयंती की पूर्व संध्या पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रांची पहुंच रहे हैं. राजधानी में उनके स्वागत की भव्य तैयारी है. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से राजभवन तक की सड़क पर दीपावली-सा माहौल है. तस्वीरों में देखें पीएम के स्वागत के क्या हैं इंतजाम. पीएम को लोग कैसे कह रहे हैं जोहार.

By Mithilesh Jha | November 14, 2023 8:32 PM
undefined
झारखंड ने कहा- जोहार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भगवान बिरसा मुंडा की धरती पर पर आपका स्वागत है, देखें photos 12

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत में झारखंड की राजधानी रांची पलक-पावड़े बिछाए खड़ी है. जिस मार्ग से पीएम मोदी को आना है, उसके दोनों ओर लोग उनका इंतजार कर रहे हैं. पीएम मोदी की तस्वीरें लोगों के हाथों में है, जिस पर बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा है- जोहार.

झारखंड ने कहा- जोहार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भगवान बिरसा मुंडा की धरती पर पर आपका स्वागत है, देखें photos 13

यह पहला मौका है, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के झारखंड दौरे पर आ रहे हैं. उनके आगमन की वजह से झारखंड की राजधानी रांची और खूंटी में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मियों को तैनात कर दिया गया है. आईआरबी और सीआरपीएफ के जवानों को भी तैनात किया गया है.

झारखंड ने कहा- जोहार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भगवान बिरसा मुंडा की धरती पर पर आपका स्वागत है, देखें photos 14

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आकर्षण ऐसा है कि उनकी एक झलक देखने के लिए लोग छोटे-छोटे बच्चों को गोद में लेकर सड़क के किनारे दो घंटे पहले ही पहुंच गए हैं. प्रधानमंत्री की फ्लाइट रात के नौ बजे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर लैंड करेगी, लेकिन शाम से ही सड़कों पर काफी चहल-पहल देखी गई.

झारखंड ने कहा- जोहार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भगवान बिरसा मुंडा की धरती पर पर आपका स्वागत है, देखें photos 15

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी के स्वागत को ऐतिहासिक बनाने में कोई कसर बाकी नहीं रखी. सांसद संजय सेठ अपनी पूरी टीम के साथ अरगोड़ा चौक पर पीएम का स्वागत करने के लिए खड़े थे. यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.

Also Read: PM Modi Jharkhand Visit LIVE: पीएम मोदी के आगमन पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, जोरदार स्वागत के लिए तैयार रांची
झारखंड ने कहा- जोहार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भगवान बिरसा मुंडा की धरती पर पर आपका स्वागत है, देखें photos 16

सांसद संजय सेठ के नेतृत्व में जमकर आतिशबाजी भी हुई. पद्मश्री मधु मंसूरी हसमुख ने नागपुरी गीतों से समां बांध दिया. मधु मंसूरी ने जब गाना शुरू किया, स्वत: ही लोगों के पैर थिरकने लगे. वहां मौजूद सभी लोग अपनी-अपनी जगह पर ही नाच रहे थे. माहौल देखते ही बन रहा था.

झारखंड ने कहा- जोहार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भगवान बिरसा मुंडा की धरती पर पर आपका स्वागत है, देखें photos 17

सहजानंद चौक पर इस्कॉन मंदिर से आए लोगों ने भजन गाए. बाकी जगहों पर भी दीपावली जैसा माहौल था. सड़कों पर रंगोली बनाई गई है. दीये जलाए गए हैं. पीएम मोदी जब आएंगे, तो अरगोड़ा चौक पर लोग मोबाइल फोन का टॉर्च जलाकर उनका स्वागत करेंगे.

झारखंड ने कहा- जोहार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भगवान बिरसा मुंडा की धरती पर पर आपका स्वागत है, देखें photos 18

राजभवन रंग-बिरंगी रोशनी में नहाई हुई है. राजभवन के गेट की खूबसूरती देखते ही बन रही थी. किशोरगंज चौक पर विधायक सीपी सिंह पीएम का स्वागत करेंगे. यहां भी विशेष तैयारी की गई है. एक ही रंग की साड़ी में महिलाएं प्रधानमंत्री मोदी पर पुष्प वर्षा करेंगी.

Also Read: पीएम मोदी की झारखंड यात्रा : सरना कोड नहीं देने पर बिरसा के गांव में आत्मदाह की धमकी देने वाले 4 गिरफ्तार
झारखंड ने कहा- जोहार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भगवान बिरसा मुंडा की धरती पर पर आपका स्वागत है, देखें photos 19

बीजेपी के नेता और कार्यकर्ताओं के अलावा आम लोगों में भी पीएम मोदी की झारखंड यात्रा को लेकर खासा उत्साह है. इस बच्चे ने अपनी भावनाओं का इजहार अलग ही अंदाज में किया है. बता दें कि पीएम मोदी भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर आयोजित होने वाले जनजातीय गौरव दिवस के मुख्य कार्यक्रम में शामिल होने आए हैं.

झारखंड ने कहा- जोहार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भगवान बिरसा मुंडा की धरती पर पर आपका स्वागत है, देखें photos 20

प्रधानमंत्री मंगलवार की रात रांची में रुकेंगे. बुधवार सुबह वह बिरसा मुंडा स्मृति उद्यान सह स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय जाएंगे. वहां से भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली खूंटी जिले के अड़की प्रखंड स्थित उलिहातू चले जाएंगे. वहां बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि देने के बाद खूंटी लौटेंगे और बिरसा मुंडा कॉलेज के स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करेंगे. यहीं से पीएम मोदी विकसित भारत संकल्प यात्रा का आगाज भी करेंगे.

Next Article

Exit mobile version