14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PHOTOS: झारखंड की किसी नदी या गांव का नहीं, ये रांची का नजारा है, एक दिन की बारिश में डूब गई राजधानी

झारखंड की राजधानी रांची में एक दिन में 70 मिलीमीटर वर्षा हुई और पूरी राजधानी नदी में तब्दील हो गई. मुख्य सड़कों पर पानी जम गया. दुकानों और मकानों में पानी घुस गए. व्यवसायियों को भारी नुकसान हुआ है.

Undefined
Photos: झारखंड की किसी नदी या गांव का नहीं, ये रांची का नजारा है, एक दिन की बारिश में डूब गई राजधानी 9

झारखंड की राजधानी रांची एक दिन की बारिश में नदी में तब्दील हो गई. जगह-जगह जल जमाव हो गया. यहां तक कि एक व्यक्ति नाले में बह गया, जबकि एक ऑटो गड्ढे में डूब गया. राष्ट्रीय राजमार्ग-75 पर एक डायवर्सन टूट गया. राज्य में वज्रपात और वर्षाजनित कारणों से कम से कम आधा दर्जन लोगों की मौत हो गई.

Undefined
Photos: झारखंड की किसी नदी या गांव का नहीं, ये रांची का नजारा है, एक दिन की बारिश में डूब गई राजधानी 10

शनिवार की रात को राजधानी रांची समेत झारखंड के अलग-अलग हिस्सों में शुरू हुई बारिश का दौर रविवार और सोमवार को भी जारी रहा. रविवार को रांची में मूसलाधार बारिश हुई. एक दिन में यहां 88..2 मिलीमीटर वर्षा हुई.

Undefined
Photos: झारखंड की किसी नदी या गांव का नहीं, ये रांची का नजारा है, एक दिन की बारिश में डूब गई राजधानी 11

रांची में मानसून के इस सीजन में एक अक्टूबर से दो अक्टूबर के बीच 7.9 मिलीमीटर वर्षा को सामान्य वर्षापात माना जाता है. लेकिन, एक दिन में 88.2 मिमी वर्षा हुई, जो सामान्य से 1060 फीसदी अधिक है.

Undefined
Photos: झारखंड की किसी नदी या गांव का नहीं, ये रांची का नजारा है, एक दिन की बारिश में डूब गई राजधानी 12

अगर झारखंड की बात करें, तो महज 24 घंटे में सामान्य से 701 फीसदी अधिक वर्षा दर्ज की गई है. पूरे झारखंड में इस दौरान 7.8 फीसदी वर्षा होनी चाहिए थी, जबकि हुई है 62.6 फीसदी. लोगों की रसोई में भी पानी घुस गया. कई जगहों पर दुकानों में पानी घुस गया, जिससे दुकानदारों के सामान बर्बाद हो गए.

Also Read: आ गया दक्षिण पश्चिम मानसून की विदाई का वक्त, झारखंड से गुजर रहा ट्रफ, जानें कैसा रहेगा आपके शहर का हाल
Undefined
Photos: झारखंड की किसी नदी या गांव का नहीं, ये रांची का नजारा है, एक दिन की बारिश में डूब गई राजधानी 13

रातू रोड में बन रहे फ्लाईओवर के नीचे पानी जम गया, जिससे लोगों का चलना दूभर हो गया. वाहनों का आवागमन भी लगभग ठप हो गया. बारिश की वजह से लोग अपने घरों में दुबके रहे, इसलिए सड़क पर ज्यादा भीड़ नहीं थी. फलस्वरूप ट्रैफिक व्यवस्था ज्यादा प्रभावित नहीं हुई.

Undefined
Photos: झारखंड की किसी नदी या गांव का नहीं, ये रांची का नजारा है, एक दिन की बारिश में डूब गई राजधानी 14

हालांकि, सड़कों पर वाहन कम थे, लेकिन ऑनलाइन शॉपिंग या खाने-पीने का ऑर्डर करने वालों के ऑर्डर की डिलीवरी करने वालों को भारी बारिश के बीच बरसाती पहनकर सामान पहुंचाते देखा गया. जलजमाव की वजह से उन्हें भी मुश्किलों का सामना करना पड़ा.

Also Read: जमशेदपुर से गुजर रहा है मानसून, जानें कैसा रहेगा झारखंड का मौसम, कब होगी बारिश
Undefined
Photos: झारखंड की किसी नदी या गांव का नहीं, ये रांची का नजारा है, एक दिन की बारिश में डूब गई राजधानी 15

तेज हवा और भारी बारिश के कारण एक ओर सड़क पर पानी जमा हो गया, तो दूसरी ओर कई जगहों पर पेड़ उखड़कर सड़क पर गिर गया. इसकी वजह से भी लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा. बाद में इन पेड़ों को हटाया गया.

Undefined
Photos: झारखंड की किसी नदी या गांव का नहीं, ये रांची का नजारा है, एक दिन की बारिश में डूब गई राजधानी 16

छोटी-बड़ी गलियों में पानी का बहाव इतना तेज था, मानो कोई नदी उफना गई हो. सोमवार को बारिश का दौर जारी रहा. गनीमत यह थी कि महात्मा गांधी की जयंती की छुट्टी होने की वजह से स्कूल बंद थे. सरकारी कार्यालयों में छुट्टी थी. इसलिए लोगों को ज्यादा परेशानी नहीं उठानी पड़ी.

Also Read: Video: आज आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, जानें ताजा अपडेट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें