21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Tourism: तिलैया डैम पहुंचने वाले सैलानियों का गड्ढे से भरी सड़कें कर रहीं स्वागत, देखें Pics

कोडरमा के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल तिलैया डैम में सैलानियों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है, पर यहां तक पहुंचने का सफर मुश्किलों से भरा साबित हो रहा है. यहां पहुंचने के लिए बनी सड़के गड्ढे में तब्दील हो गयी है. इसके कारण सैलानियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है.

Undefined
Jharkhand tourism: तिलैया डैम पहुंचने वाले सैलानियों का गड्ढे से भरी सड़कें कर रहीं स्वागत, देखें pics 6
तिलैया डैम जाने वाली सड़क का देखें हाल

नये साल के आगमन के पूर्व कोडरमा जिला का प्रसिद्ध पर्यटक स्थल तिलैया डैम में लोगों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है, पर यहां तक पहुंचने का सफर मुश्किलों से भरा साबित हो रहा है. एक तरफ लोग नये साल के स्वागत के लिए बेताब होकर यहां परिवार और दोस्तों के संग मस्ती करने पहुंच रहे हैं, पर उनका स्वागत गड्ढों से भरी सड़क कर रही है.

Undefined
Jharkhand tourism: तिलैया डैम पहुंचने वाले सैलानियों का गड्ढे से भरी सड़कें कर रहीं स्वागत, देखें pics 7
सड़क की हालत जर्जर

दरअसल, तिलैया डैम के नीचले हिस्से से बोटिंग वाले क्षेत्र में जाने के लिए जो मुख्य मार्ग है वह लंबे समय से जर्जर है. इस सड़क की स्थिति ठीक रहती, तो पर्यटकों को आने-जाने में परेशानी नहीं होती, पर वर्तमान में हाल यह है कि नीचले हिस्से से ऊपर तक जाने में सड़क पर करीब 50 से अधिक गड्ढे हैं. ऐसे में इस सड़क पर दोपहिया और चार पहिया वाहन से जाना मुश्किल भरा सफर साबित हो रहा है. हालांकि, इन सब स्थितियों के बीच काफी संख्या में पर्यटक तिलैया डैम की हसीन वादियों का आनंद लेने पहुंच रहे हैं. साथ ही वे यहां बोटिंग आदि का लुत्फ उठा रहे हैं.

Undefined
Jharkhand tourism: तिलैया डैम पहुंचने वाले सैलानियों का गड्ढे से भरी सड़कें कर रहीं स्वागत, देखें pics 8
जिला प्रशासन और डीवीसी आमने-सामने

तिलैया डैम को जाने वाली सड़क का यह हाल तब है जब जिला प्रशासन ने जिले के पर्यटन स्थलों तक आम लोगों को पहुंचाने के लिए बस सेवा की शुरुआत की है. जानकारी के अनुसार, जिला प्रशासन और डीवीसी के बीच कुछ मामले को लेकर आमने-सामने वाली स्थिति है. इस स्थिति से पूर्व डैम के विकास को लेकर जिला प्रशासन के स्तर से कई कार्य यहां किए गए है, पर हाल के दिन में एक मुद्दे पर तनातनी वाली स्थिति बनी, तो जिला प्रशासन ने सीधे डीवीसी को पत्र लिखकर यहां की दुकानों में शराब आदि बिक्री होने या अवैध कार्य होने पर कार्रवाई के लिए तैयार रहने की बात कह दी. इस पत्र के मिलने के बाद डीवीसी अधिकारी भी असहज हैं.

Also Read: Jharkhand Tourism: बस से पहुंचे कोडरमा के विभिन्न पर्यटन स्थल, जिला प्रशासन की नई पहल, जानें टिकट का रेट
Undefined
Jharkhand tourism: तिलैया डैम पहुंचने वाले सैलानियों का गड्ढे से भरी सड़कें कर रहीं स्वागत, देखें pics 9
नये साल में सड़क निर्माण का टेंडर

इस बीच जानकारी सामने आयी कि जर्जर सड़क की दशा सुधारने को लेकर कोरोना काल से पहले टेंडर निकाला गया था, पर वह कुछ कारणों की वजह से रद्द हो गया. इसके बाद मामला डीवीसी चेयरमैन के पास पहुंचा, तो उन्होंने इसे दुरुस्त कराने का आश्वासन दिया. आगामी पांच जनवरी, 2023 को इस सड़क के निर्माण को लेकर टेंडर खुलने की उम्मीद है. इसके बाद निर्माण कार्य शुरू होने की संभावना है. मामला जो भी हो, पर नए साल का जश्न मनाने पहुंचने वाले लोगों को फिलहाल जर्जर सड़क से ही दो-चार होकर गुजरना होगा.

Undefined
Jharkhand tourism: तिलैया डैम पहुंचने वाले सैलानियों का गड्ढे से भरी सड़कें कर रहीं स्वागत, देखें pics 10
30 दुकानदारों को डीवीसी ने थमाया नोटिस

तिलैया डैम के नीचले हिस्से में कुछ दुकानों में अवैध शराब की बिक्री किए जाने की जानकारी सामने आने पर सख्ती का आदेश है तो इस बीच डीवीसी ने करीब 30 दुकानदारों को नोटिस थमाते हुए अतिक्रण हटाने को कहा है. बताया जाता है कि नीचले हिस्से के साथ ही ऊपरी भाग में स्थित दो दुकानों को भी हटाने का नोटिस डीवीसी ने जारी किया है. सभी दुकानें डीवीसी की जमीन को अतिक्रमण कर खोले जाने की जानकारी है. इस पर डीवीसी ने सख्ती दिखाना शुरू किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें