Loading election data...

PHOTO: देर रात जल उठा जमशेदपुर, कदमा में पत्थरबाजी, आगजनी और फायरिंग के बाद निषेधाज्ञा

Jamshedpur Violence|जमशेदपुर के कदमा शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर दो में रविवार की शाम दो समुदायों के बीच पत्थरबाजी और हंगामे के बीच युवकों में से किसी ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इससे स्थिति बिगड़ गयी और देखते ही देखते पूरा शास्त्रीनगर जल उठा.

By Mithilesh Jha | April 10, 2023 12:50 AM
undefined
Photo: देर रात जल उठा जमशेदपुर, कदमा में पत्थरबाजी, आगजनी और फायरिंग के बाद निषेधाज्ञा 9

पूर्वी सिंहभूम के जिला मुख्यालय और झारखंड की लौहनगरी जमशेदपुर के कदमा शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर दो में रविवार की शाम दो समुदायों के बीच पत्थरबाजी और हंगामे के बीच युवकों में से किसी ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इससे स्थिति बिगड़ गयी और देखते ही देखते पूरा शास्त्रीनगर जल उठा.

Photo: देर रात जल उठा जमशेदपुर, कदमा में पत्थरबाजी, आगजनी और फायरिंग के बाद निषेधाज्ञा 10

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने भी हवाई फायरिंग कर पत्थरबाजी कर रहे लोगों को तितर-बितर करने का प्रयास किया. लेकिन, पत्थरबाजी के बाद असामाजिक तत्वों ने दुकान और वाहनों में भी आग लगा दी. इससे छह दुकानें और दो बाइक जल गयी, जबकि एक बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया गया.

Photo: देर रात जल उठा जमशेदपुर, कदमा में पत्थरबाजी, आगजनी और फायरिंग के बाद निषेधाज्ञा 11

सूचना मिलने पर झारखंड अग्निशमन और टाटास्टील की दो दमकल गाड़ी मंगायी गयी, जिसके बाद आग पर काबू पाया गया. करीब तीन घंटे तक चली पत्थरबाजी में एसएसपी प्रभात कुमार समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गये.

Photo: देर रात जल उठा जमशेदपुर, कदमा में पत्थरबाजी, आगजनी और फायरिंग के बाद निषेधाज्ञा 12

पुलिस ने पत्थरबाजी व हंगामा कर रहे 50 से ज्यादा युवकों को एक धार्मिक स्थल से हिरासत में लिया है. उन्हें वज्र वाहन से थाना भेजा गया. क्षेत्र में तनाव का माहौल है. घटना की जानकारी मिलने पर उपायुक्त विजया जाधव भी घटनास्थल पर पहुंचीं.

Photo: देर रात जल उठा जमशेदपुर, कदमा में पत्थरबाजी, आगजनी और फायरिंग के बाद निषेधाज्ञा 13

हंगामे के बीच एसडीओ पीयूष सिन्हा ने धारा 144 की घोषणा करते हुए निषेधाज्ञा लागू कर दी. बावजूद इसके पत्थरबाजी थम नहीं रही थी. पुलिस बार -बार पत्थरबाजों को खदेड़ रही थी, लेकिन पत्थरबाजी तेज होने पर पुलिस बैकफुट पर आ जा रही थी. लोग घर व छत से भी पत्थरबाजी कर रहे थे.

Photo: देर रात जल उठा जमशेदपुर, कदमा में पत्थरबाजी, आगजनी और फायरिंग के बाद निषेधाज्ञा 14

रात नौ बजे रैफ की तीन कंपनी पहुंची. जिसके बाद रैफ व जिला पुलिस की टीम ने पत्थरबाजों को खदेड़ा व लाठी चार्ज किया. देर रात चाईबासा और सरायकेला से चार सौ फोर्स मंगाया गया. वहीं, जैप 6 के जवानों की भी तैनाती की गयी है. डीआइजी ने शहर के सभी क्षेत्र में फोर्स की तैनाती व गश्ती तेज करने तथा संवेदनशील क्षेत्र में अतिरिक्त फोर्स की तैनाती करने का निर्देश दिया है.

Photo: देर रात जल उठा जमशेदपुर, कदमा में पत्थरबाजी, आगजनी और फायरिंग के बाद निषेधाज्ञा 15

पत्थरबाजी की जानकारी मिलने पर कोल्हान डीआइजी अजय लिंडा और कमिश्नर मनोज कुमार रात में शहर पहुंचे. उन्होंने उपायुक्त और एसएसपी से हालात की जानकारी ली. वहीं, शांति भंग करने वालों को चिह्नित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

Photo: देर रात जल उठा जमशेदपुर, कदमा में पत्थरबाजी, आगजनी और फायरिंग के बाद निषेधाज्ञा 16

शनिवार की शाम असामाजिक तत्वों द्वारा कदमा शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर 3 चौक पर लगे धार्मिक झंडे के बांस में आपत्तिजनक वस्तु से भरा पॉलिथीन बांध दिया गया था. इसकी जानकारी मिलने पर हिंदूवादी संगठन जुट गये और इसका विरोध किया. दो घंटे तक हंगामा के बाद मामला शांत हुआ था. रविवार को कदमा शास्त्रीनगर ब्लाक नंबर 2 स्थित जटाधारी हनुमान मंदिर में हिंदूवादी संगठनों की बैठक रखी गयी थी. शाम में सभी बैठक कर रहे थे. इसी बीच किसी ने उन लोगों पर पत्थरबाजी शुरू कर दी. जिससे भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी.

Next Article

Exit mobile version