Jharkhand News: झारखंड की राजधानी में लगातार दूसरे दिन बारिश से हर जगह पानी-पानी दिखा. बारिश के दौरान विधानसभा के बाहर की स्थिति देखने ही लायक थी. नमी के कारण धुंध में विधानसभा दिख ही नहीं रहा था. मौसम केंद्र, रांची की मानें तो चार और पांच अगस्त को मौसम साफ रहेगा. वहीं, राजधानी रांची में हल्के बादल छाये रहेंगे और बारिश की भी संभावना जतायी गयी है.
गुरुवार को भी बारिश से लोग परेशान रहे. सुबह से बारिश के कारण लोग छतरी के साथ अन्य साधनों का उपयोग कर भींगने से बचने के लिए जुगत लगाते दिखे. विधानसभा परिसर के पास भी लोगों को छतरी के अलावा प्लास्टिक के सहारे बारिश की पानी से भिंगने से बचते देखा गया.
बारिश के बीच पांच सूत्री मांग को लेकर राज्यस्तरीय पंचायत सचिवालय स्वयं सेवक संघ ने गुरुवार को विधानसभा के समक्ष धरना दिया. संघ के सदस्य अपने साथ थाली व कटोरा भी लेकर आये थे और रास्ते में भिक्षाटन किया. संघ के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने मुख्यमंत्री से संघ के प्रतिनिधिमंडल के साथ वार्ता करने, पंचायत सचिवालय स्वयंसवेक का समायोजन करने, स्वयंसेवक को स्थाई करने, स्वयंसेवक का नाम बदलकर पंचायत सहायक करने व मानदेय लागू करने की मांग की. वहीं धरना कार्यक्रम के दौरान पंचायत राज निदेशक निशा उरांव से एक प्रतिनिधिमंडल मिला और मांग पत्र सौंपा गया. मौके पर युगल किशोर प्रसाद, बाल गोविंद महतो, मंटू कुमार, नरेश, गौतम कुशवाहा, राजेंद्र नायक, प्रदीप पासवान, जयप्रकाश तिवारी, मनोज सेना आदि उपस्थित थे.
बारिश के बीच विधानसभा के समक्ष राज्यस्तरीय पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ ने धरना प्रदर्शन किया. इस प्रर्दशन में संघ के सदस्य बारिश के बावजूद मौके पर डटे रहे. बता दें कि बारिश से धुंध के कारण विधानसभा भवन भी साफ नहीं दिख रहा था. इधर, मौसम केंद्र की मानें, तो छह अगस्त, 2023 से राज्य के उत्तर-पश्चिमी भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है. वहीं, सात अगस्त को राज्य के उत्तर-पश्चिमी और उत्तर-पूर्वी भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है.