Loading election data...

Jio और Airtel के लिए बढ़ी मुसीबत, Amazon लेकर आ रहा सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस

देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Jio और Airtel के लिए मुसीबतें बढ़ने वाली है. सामने आयी जानकारी के अनुसार अब Amazon भी सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस की दुनिया में कदम रखने वाला है. चलिए अमेजन के इस नये सर्विस के बारे में विस्तार से जान लेते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2023 10:52 AM
undefined
Jio और airtel के लिए बढ़ी मुसीबत, amazon लेकर आ रहा सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस 8

Amazon Satellite Internet Service: आने वाले कुछ ही समय में अमेजन अपने सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस को पेश कर सकता है. अगर ऐसा हो जाता है तो Jio और Airtel के लिए परेशानियां बढ़ सकती हैं. सामने आयी जानकारी के मुताबिक एक बार यह सर्विस लॉन्च हो जाए तो उसके बाद कई तरह के बड़े बदलाव हो सकते हैं.

Jio और airtel के लिए बढ़ी मुसीबत, amazon लेकर आ रहा सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस 9

अमेजन ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि जल्द ही वह भारत में सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस की शुरुआत करने वाला है. इस सर्विस के लॉन्च होने के बाद ग्रामीण इलाकों में अफोर्डेबल इंटरनेट सर्विस की सुविधा दी जा सकेगी.

Jio और airtel के लिए बढ़ी मुसीबत, amazon लेकर आ रहा सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस 10

क्या है इस प्रोजेक्ट का नाम ?

अमेजन ने इस प्रोजेक्ट का नाम Project Kuiper रखा है. इसके लिए कंपनी ने भारत सरकार के साथ बातचीत करनी भी शुरू कर दी है. बातचीत के पीछे मुख्य कारण है कि उन्हें सभी जरूरी लाइसेंस मिल सके.

Jio और airtel के लिए बढ़ी मुसीबत, amazon लेकर आ रहा सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस 11

इन कंपनियों को मिलेगी कड़ी टक्कर

भारत में एक बार इस सर्विस के लॉन्च हो जाने के बाद इसका सीधा मुकाबला SpaceX, Starlink, Airtel के OneWeb और रिलायंस जियो सैटेलाइट सर्विस से होगा. आपकी जानकारी के लिए बता फ़िलहाल किसी भी कंपनी ने अपनी सर्विस शुरू नहीं की है.

Jio और airtel के लिए बढ़ी मुसीबत, amazon लेकर आ रहा सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस 12

अमेजन ने किया कन्फर्म

मीडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ अमेजन के प्रतिनिधि ने इस बात की पुष्टि की है कंपनी जल्द भारत में सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस को लॉन्च करने के लिए प्लानिंग कर रहा है.

Jio और airtel के लिए बढ़ी मुसीबत, amazon लेकर आ रहा सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस 13

कैसे मिलेगी इंटरनेट सर्विस ?

सामने आयी जानकारी के मुताबिक़ अमेजन का प्रोजेक्ट Kuiper पृथ्वी के लोअर ऑर्बिट में अवेलेबल 3236 सैटेलाइट्स की मदद से इंटरनेट सर्विस प्रोवाइड करेगा. इस सर्विस की मदद से सभी रिमोट एरियाज में आसानी से इंटरनेट सर्विस पहुंचाई जा सकेगी.

Jio और airtel के लिए बढ़ी मुसीबत, amazon लेकर आ रहा सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस 14

क्या हैं इसके फायदे?

आपकी जानकारी के लिए बता दें ऐसे कई एरिया मौजूद हैं जहां आज भी इंटरनेट की कनेक्टिविटी उपलब्ध नहीं हैं. ऐसे ही जगहों पर किफायती इंटरनेट पहुंचाने के लिए इन सैटेलाइट्स की मदद ली जाएगी.

Next Article

Exit mobile version