Jio Independence Offer: हमारा देश अपनी आजादी के 75वें वर्ष में आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. इसे लेकर देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने इंडिपेंडेंस डे ऑफर पेश किया है. इसके तहत जियो ने तीन ऑफर प्लान पेश किये हैं, जिनमें से आप अपनी जरूरत के मुताबिक बेहतर प्लान चुन सकते हैं.
जियो के नये ऑफर के तहत इसमें एक जियो फ्रीडम ऑफर (Jio Freedom Offer) है, जिसके तहत 2999 रुपये के रिचार्ज पर तीन हजार रुपये के फायदे मिलेंगे. साथ ही, 750 रुपये का एक स्पेशल 90 दिनों का अनलिमिटेड प्लान और एक ‘हर घर तिरंगा, हर घर जियो फाइबर’ (Har Ghar Tiranga, Har Ghar JioFiber) पेश किया है.
Jio Independence Offer: जियो के इंडिपेंडेंस ऑफर के तहत 2999 रुपये के सालाना रीचार्ज पर 3 हजार रुपये का अतिरिक्त बेनेफिट्स मिलेगा. डेली लिमिट के अलावा 75 जीबी हाई स्पीड डेटा, 750 रुपये का Ixigo कूपन, नेटमेड्स पर 750 रुपये का कूपन और Ajio से 750 रुपये का ऑफर है.
JIO 750 Unlimited Plan: इस प्लान के तहत रीचार्ज कराने पर 90 दिनों तक दो जीबी हाई स्पीड डेटा प्रतिदिन मिलेगा. इसके साथ ही, अनलिमिटेड वाॅइस कॉल और हर दिन 100 एसएमएस की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा, जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो सिक्योरिटी जैसे जियो ऐप्स की सुविधा मिलेगी.
JioFiber Independence Day Offer – HAR GHAR TIRANGA, HAR GHAR JIOFIBER : यह ऑफर नया जियोफाइबर कनेक्शन लेनेवालों के लिए है. 12-16 अगस्त 2022 के बीच जियो फाइबर पोस्टपेड एंटरटेनमेंट बोनांजा प्लान के तहत सब्सक्राइबर्स को 15 दिनों की अतिरिक्त वैलिडिटी मिलेगी. जियो यूजर्स को सलाह है कि ऑफर की पूरी जानकारी लेकर ही कोई भी पैक सब्सक्राइब करें.