17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PHOTOS: डुमरी से झामुमो की विदाई तय, बदलाव के लिए आगे बढ़ चुकी है जनता, बोले सुदेश महतो

डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर चंद्रपुरा के विभिन्न क्षेत्रों में आजसू ने पद यात्रा और जनसभा का आयोजन किया. इस मौके पर पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि यह चुनाव डुमरी की जनता लड़ रही है. इसका परिणाम राज्य को नई दिशा देगा. उन्होंने प्रत्याशी यशोदा देवी के पक्ष में वोट की अपील की.

Undefined
Photos: डुमरी से झामुमो की विदाई तय, बदलाव के लिए आगे बढ़ चुकी है जनता, बोले सुदेश महतो 8

Dumri By-election: डुमरी उपचुनाव को लेकर आजसू ने चंद्रपुरा के विभिन्न क्षेत्रों में पार्टी प्रत्याशी यशोदा देवी के पक्ष में वोट की अपील की. इस मौके पर आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा. कहा कि डुमरी विधानसभा क्षेत्र से झारखंड मुक्ति मोर्चा की विदाई तय है. यहां जनता का झामुमो से विश्वास उठ गया है. डुमरी की जनता बदलाव के लिए आगे बढ़ चुकी है. उपचुनाव में झामुमो वाले आपराधिक आचरण दिखा रहे हैं. हम डुमरी से आतंक और जंगल राज खत्म करके जनता राज स्थापित करेंगे.

Undefined
Photos: डुमरी से झामुमो की विदाई तय, बदलाव के लिए आगे बढ़ चुकी है जनता, बोले सुदेश महतो 9

जनता के बीच डुमरी का विकास कार्ड रखें सीएम

पार्टी प्रत्याशी यशोदा देवी के पक्ष में चुनाव प्रचार करते हुए आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने सोमवार को चंद्रपुरा के नर्रा, हरलाटांड, बारवाडीह, बेलियाटांड और जुनौरी में पद यात्रा एवं तरंगा, पपलो, नर्रा एवं अलारगो में जनसभा को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन में साहस है, तो प्रचार के दौरान जनता के बीच डुमरी का विकास कार्ड सामने रखें.

Undefined
Photos: डुमरी से झामुमो की विदाई तय, बदलाव के लिए आगे बढ़ चुकी है जनता, बोले सुदेश महतो 10

दुमका के बारे में भी कुछ बताएं हेमंत सोरेन

उन्होंने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन दुमका के बारे में भी कुछ बताएं. लेकिन, मुख्यमंत्री यह नहीं कर सकते क्योंकि राजनीति में सेवा झारखंड मुक्ति मोर्चा या उसके राजा के चरित्र में रहा ही नहीं है. रात में लूट और दिन भर झूठ यही झारखंड मुक्ति मोर्चा और उसकी सरकार का असली चरित्र है.

Undefined
Photos: डुमरी से झामुमो की विदाई तय, बदलाव के लिए आगे बढ़ चुकी है जनता, बोले सुदेश महतो 11

कुशासन से राज्य को मिलेगी मुक्ति

आजसू सुप्रीमो ने कहा कि डुमरी में बदलाव पौने चार साल के कुशासन से राज्य को मुक्ति दिलाएगा और वर्ष 2024 में होने वाले चुनाव में राज्य की दिशा तय करेगा. उन्होंने जोर देकर कहा कि अगले सवा साल में ही डुमरी की तस्वीर हम बदल कर रख देंगे. तब झामुमो के 19 साल के लंबे प्रतिनिधित्व और इस सवा साल के काम का अंतर साफ दिखाई पड़ेगा.

Undefined
Photos: डुमरी से झामुमो की विदाई तय, बदलाव के लिए आगे बढ़ चुकी है जनता, बोले सुदेश महतो 12

बेरोजगारी और झूठे वादे पर क्यों नहीं कुछ कहती सरकार

सुदेश महतो ने सवाल किया कि वर्ष 2019 के चुनाव से पहले किए गए 400 वादे किस हाल में है. इस पर झारखंड मुक्ति मोर्चा वाले या मुख्यमंत्री कुछ नहीं कहते. राज्य के 12 लाख लोग दूसरे राज्यों में काम कर रहे हैं और 40 लाख बेरोजगार हैं. पांच लाख नौकरियां देने के वादे पर मुख्यमंत्री बकरी और सूअर पालने की सलाह देते हैं. इस राज्य के युवाओं में गुस्सा है. निराशा है. इसकी सजा सरकार को भुगतना होगा.

Undefined
Photos: डुमरी से झामुमो की विदाई तय, बदलाव के लिए आगे बढ़ चुकी है जनता, बोले सुदेश महतो 13

राज्य में अपराधी बेलगाम हुए

राज्य में बढ़ते अपराध पर उन्होंने कहा कि अपराधी बेलगाम हो गए हैं और सरकार अंकुश लगाने में नाकाम है. मुख्यमंत्री जनता को विश्वास दिलाने में नाकाम रहे हैं कि उनके राज्य में बिना पैसे दिए हुए कोई काम हो सकता है. सरकार ने पुलिस और चोर के बीच के अंतर को समाप्त कर दिया है.

Undefined
Photos: डुमरी से झामुमो की विदाई तय, बदलाव के लिए आगे बढ़ चुकी है जनता, बोले सुदेश महतो 14

जनता के समर्थन से बनेगा नया डुमरी

आजसू सुप्रीमो ने कहा कि जीतने वाला प्लेयर फाउल नहीं करता है, हम एनडीए वाले वही हैं. इसलिए चुपचाप केला छाप पर बटन दबाकर यशोदा देवी को विजयी बनाएं. हम नया डुमरी बनायेंगे जो जनता की आकांक्षा और आशा के अनुरूप होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें