Loading election data...

बिहार में भाजपा किसे देगी टिकट? जेपी नड्डा ने बताया कैसे होगा यह तय, जानिए MP-MLA की भूमिका पर क्या बोले..

JP Nadda In Patna: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गुरुवार को पटना पहुंचे. स्व कैलाशपति मिश्र के जन्मशती समारोह के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे जेपी नड्डा ने अपने संबोधन में महागठबंधन पर हमला बोला. जबकि भाजपा के नेताओं को अहम निर्देश दिए..

By ThakurShaktilochan Sandilya | October 6, 2023 12:29 PM
undefined
बिहार में भाजपा किसे देगी टिकट? जेपी नड्डा ने बताया कैसे होगा यह तय, जानिए mp-mla की भूमिका पर क्या बोले.. 7

JP Nadda In Patna: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गुरुवार को पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर भाजपा नेताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष गुरुवार को पटना के बापू सभागार में बिहार भाजपा द्वारा आयोजित स्व कैलाशपति मिश्र के जन्मशती समारोह के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे थे.

बिहार में भाजपा किसे देगी टिकट? जेपी नड्डा ने बताया कैसे होगा यह तय, जानिए mp-mla की भूमिका पर क्या बोले.. 8

JP Nadda In Patna: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित किया. उन्होंने अपने संबोधन के जरिए महागठबंधन पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा अब बिहार में किसी को अपने कंधे पर नहीं बिठायेगी. बिहार की जनता 2024 में लोकसभा की 40 की 40 सीटें जीतकर दिल्ली में नरेंद्र मोदी को पीएम और 2025 में कमल खिलाते हुए विशुद्ध भाजपा की सरकार बनाने का काम करेगी.

बिहार में भाजपा किसे देगी टिकट? जेपी नड्डा ने बताया कैसे होगा यह तय, जानिए mp-mla की भूमिका पर क्या बोले.. 9

JP Nadda In Patna: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पूर्व में पटना में दिये अपने विवादित बयान को दुहराते हुए कहा कि क्षेत्रीय पार्टियों का समाप्त होना तय है. क्षेत्रीय स्वरूप में बनने वाली यह पार्टियां धीरे-धीरे पारिवारिक बन जाती हैं और जनता कभी भी परिवारवाद को प्रश्रय नहीं देगी. नड्डा ने कहा कि भारत की सबसे बड़ी जाति गरीबी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकालने का काम किया है. अब सिर्फ एक फीसदी लोग ही अति गरीब रह गये हैं.

बिहार में भाजपा किसे देगी टिकट? जेपी नड्डा ने बताया कैसे होगा यह तय, जानिए mp-mla की भूमिका पर क्या बोले.. 10

JP Nadda In Patna: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में भाजपा बिहार विधानमंडल दल, कोर कमेटी और प्रदेश पदाधिकारियों के साथ अलग-अलग बैठक की. पार्टी सूत्रों के मुताबिक राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सभी सांसद, विधायक, विधान पार्षदों को जाति गणना के आंकड़ों के बजाय सब जातियों को साथ लेकर चलने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि भाजपा ने सभी जातियों को पार्टी से लेकर सरकार में स्थान दिया है. इन बैठकों में प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, बिहार प्रभारी विनोद तावड़े, सह प्रभारी किशोर ओझा व भिखूभाई दलसानिया आदि मौजूद रहे.भाजपा विधायक दल की बैठक में नड्डा ने विधायक, सांसद और विधान पार्षदों को अपने-अपने फंड का शत प्रतिशत इस्तेमाल करने का निर्देश दिया.

बिहार में भाजपा किसे देगी टिकट? जेपी नड्डा ने बताया कैसे होगा यह तय, जानिए mp-mla की भूमिका पर क्या बोले.. 11

JP Nadda In Patna: मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जेपी नड्डा ने पार्टी के विधायकों और सांसदों को कहा है कि क्षेत्र में रहने पर वो कार्यकर्ताओं से जरूर मिलें. वहीं साफ शब्दों में ये भी कहा कि कोई सांसद यह तय नहीं करे कि कौन भाजपा का विधायक उम्मीदवार होगा. वैसे ही कोई विधायक भी यह तय नहीं करे कि भाजपा का सांसद उम्मीदवार कौन होगा.

बिहार में भाजपा किसे देगी टिकट? जेपी नड्डा ने बताया कैसे होगा यह तय, जानिए mp-mla की भूमिका पर क्या बोले.. 12

जेपी नड्डा ने भाजपा कार्यकर्ताओं को कहा कि कौन विधायक या सांसद का उम्मीदवार भाजपा की ओर से बनेगा, यह पार्टी तय करेगी. संगठन को ही यह तय करना है. इसलिए सांसद और विधायक यह तय नहीं करेंगे.

Exit mobile version