Rambha: इतनी बदल गई है सलमान खान की हीरोइन रंभा, फिल्में छोड़कर जानें अब क्या करती हैं एक्ट्रेस

Rambha Car Accident: एक्ट्रेस रंभा ने कई बड़े स्टार्स के साथ फिल्मों में काम किया है. रंभा काफी समय से फिल्मों से दूर है, लेकिन अपने एक पोस्ट की वजह से वो लाइमलाइट में आ गई है. रंभा की कार का एक्सीडेंट हो गया. हालांकि इसमें उन्हें ज्यादा चोट नहीं आई.

By Divya Keshri | November 1, 2022 2:22 PM
undefined
Rambha: इतनी बदल गई है सलमान खान की हीरोइन रंभा, फिल्में छोड़कर जानें अब क्या करती हैं एक्ट्रेस 7

90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस रंभा ने फिल्मों से दूरी बना ली है, लेकिन एक पोस्ट की वजह से वो खबरों में बनी हुई है. एक्ट्रेस के कार का एक्सीटेंड हो गया है. कार में उनके साथ उनकी बेटी साशा और नैनी थी.

Rambha: इतनी बदल गई है सलमान खान की हीरोइन रंभा, फिल्में छोड़कर जानें अब क्या करती हैं एक्ट्रेस 8

रंभा ने अपने कार एक्सीडेंट के बारे में इंस्टाग्राम पर लिखा है. उन्होंने एक्सीडेंट की तसवीरें भी शेयर की है. उन्होंने लिखा, स्कूल से बच्चों को लेने गई थी, जहां चौराहे पर हमारी कार को एक अन्य कार ने टक्कर मार दी थी…हम सभी मामूली चोटों से सुरक्षित हैं, मेरी साशा अस्तपताल में है. कृपया हमारे लिए प्रार्थना करें आपकी प्रार्थना बहुत मायने रखती है.

Rambha: इतनी बदल गई है सलमान खान की हीरोइन रंभा, फिल्में छोड़कर जानें अब क्या करती हैं एक्ट्रेस 9

एक्ट्रेस रंभा फिल्मों से दूर है और कनाडा में रहती है और हाउसवाइफ है. वो काफी बदल गई है. एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी तसवीरें और वीडियोज इंस्टाग्राम पर शेयर करती है.

Rambha: इतनी बदल गई है सलमान खान की हीरोइन रंभा, फिल्में छोड़कर जानें अब क्या करती हैं एक्ट्रेस 10

रंभा ने साल 2010 में श्रीलंकन तमिल बिजनेसमैन इंद्रकुमार पथमनाथन से शादी की थी. शादी के बाद रंभा ने फिल्मों से दूरी बना ली थी. एक्ट्रेस के तीन बच्चे है, दो बेटियां और एक बेटा.

Rambha: इतनी बदल गई है सलमान खान की हीरोइन रंभा, फिल्में छोड़कर जानें अब क्या करती हैं एक्ट्रेस 11

रंभा अपने पति और तीनों बच्चों के साथ तसवीरें शेयर करती रहती है. भले ही एक्ट्रेस फिल्मों से दूर है, लेकिन वो अपने लाइफ के बारे में फैंस को इंस्टा पोस्ट से जानकारी देती रहती है.

Rambha: इतनी बदल गई है सलमान खान की हीरोइन रंभा, फिल्में छोड़कर जानें अब क्या करती हैं एक्ट्रेस 12

रंभा ने कई फिल्मों में काम किया है, जिसमें ‘घरवाली-बाहरवाली’, ‘क्रोध’, ‘बेटी नम्बर 1’, ‘क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता’, ‘जानी दुश्मन’ शामिल है. सलमान खान के साथ उन्होंने ‘जुड़वा’ में काम किया था. ये फिल्म सुपरहिट रही थी.

Next Article

Exit mobile version