Kajari Teej Mehndi Design PHOTOS: कजरी तीज पर आसानी से लगाएं मेहंदी के ये खूबसूरत डिजाइन
Kajari Teej Mehndi Design: सुहागिनों का विशेष व्रत कजरी तीज इस साल 14 अगस्त को रखा जा रहा है. कजरी तीज व्रत का धार्मिक दृष्टि से खासा महत्व बताया जाता है. इस दिन महिलाएं पूजा करने से पहले 16 श्रृंगार करती हैं. हाथों पर मेहंदी रचाती हैं. यहां देखें कजरी तीज 2022 के लिए लेटेस्ट, आसान मेहंदी डिजाइन.
सुहागिन स्त्रियां इस दिन सोलह श्रृंगार करती हैं, जिसमें मेहंदी का स्थान पहला होता है.
कजरी तीज के मौके पर बेहद आसानी से कम समय में मेहंदी लगाना चाहती हैं तो ये बेस्ट ऑप्शन है.
कजरी तीज का व्रत बेहद खास होता है. कजरी तीज भादो मास में कृष्ण पक्ष की तृतीया को मनाया जाता है. इस दिन हाथों पर मेहंदी के ये खूबसूरत डिजाइन्स लगाएं.
खुबसूरती अत्यधिक बढ़ाने के लिए देखें मेहंदी के लेटेस्ट डिजाइन, जिन्हें आप कजरी तीज पर ट्राई कर सकती हैं.
मेहंदी लगाने से महिलाओं के हाथों की खूबसूरती निखर कर आती है, इसलिए कजरी तीज पर मेहंदी के ये लेटेस्ट डिजाइन ट्राई करें.
कजरी तीज पर सुहागिन महिलाएं 16 श्रृंगार कर पूजा-पाठ करतीं है. इस दिन हाथों में मेहंदी लगाना शुभ माना जाता है.
मेहंदी के ये डिजाइन बनाने में आपको ज्यादा समय नहीं लगेगा. आप बहुत ही आसानी से घर पर लगा सकती हैं.
छोटे-छोट हार्ट बने मेहंदी के ये डिजाइन रचने के बाद हाथों की खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे. कजरी तीज पर लगाने के लिए यह बैक हैंड डिजाइन बहुत ही सुंदर हैं.
अरेबिक स्टाइल में फूलों वाली यह मेहंदी डिजाइन हाथों पर रचने के बाद बहुत सुंदर दिखती है.
कजरी तीज पर कुछ चुनिंदा मेहंदी डिजाइन लगाकर आप अपने हाथों को और ज्यादा आकर्षक बना सकती हैं.
कजरी तीज पर लगाने के लिए चुनिंदा मेहंदी डिजाइन जिनसे आप हाथों को और ज्यादा आकर्षक बना सकती हैं.