19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kamal Kishor Mishra: जानिए कौन हैं फिल्म निर्माता कमल किशोर मिश्रा? जिसने पत्नी पर चढ़ाई थी कार

फिल्म निर्माता कमल किशोर मिश्रा ने अपनी पत्नी को कार से कुचल दिया था. जिसके बाद पुलिस ने उन्हें पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. कमल के एक फिल्म निर्माता है और उनकी देहाती डिस्को को काफी तारीफ मिली थी. चलिए आपको उनके बारे में बताते है.

Undefined
Kamal kishor mishra: जानिए कौन हैं फिल्म निर्माता कमल किशोर मिश्रा? जिसने पत्नी पर चढ़ाई थी कार 6

फिल्म निर्माता कमल किशोर मिश्रा इन दिनों खबरों में बने हुए है. उनपर अपनी पत्नी का कार से कुचलने का मामला दर्ज है. कमल की पत्नी ने आरोप लगाया है कि फिल्म निर्माता ने उन्हें कार से टक्कर मारी थी. पुलिस ने पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार किया है.

Undefined
Kamal kishor mishra: जानिए कौन हैं फिल्म निर्माता कमल किशोर मिश्रा? जिसने पत्नी पर चढ़ाई थी कार 7

यह घटना 19 अक्टूबर को अंधेरी में दंपती के अपार्टमेंट की पार्किंग में हुई थी, जब मिश्रा की पत्नी ने उन्हें कार में एक अन्य महिला के साथ देखा था. जिसके बाद कमल ने कार चलाते हुए अपनी पत्नी को टक्कर मार दी. इसमें उनकी पत्नी को सिर, पैर और हाथ में चोट आई.

Undefined
Kamal kishor mishra: जानिए कौन हैं फिल्म निर्माता कमल किशोर मिश्रा? जिसने पत्नी पर चढ़ाई थी कार 8

कमल किशोर मिश्रा ने कई फिल्मों को बनाया है, जिसमें शर्माजी की लग गई, भूतियापा, फ्लैट नंबर 420, देहाती डिस्को, खली बल्ली है. उनकी फिल्म देहाती डिस्को ने काफी चर्चा बटोरी. इसे वरुण धवन और टाइगर श्रॉफ ने सपोर्ट किया था.

Undefined
Kamal kishor mishra: जानिए कौन हैं फिल्म निर्माता कमल किशोर मिश्रा? जिसने पत्नी पर चढ़ाई थी कार 9

कमल किशोर मिश्रा के इंस्टाग्राम पेज पर 1 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स है. वो सिर्फ 11 लोग को फॉलो करते है. उनकी कई तसवीरें सेलेब्स के साथ है. इसमें रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, धर्मेंद्र, रवि किशन है.

Undefined
Kamal kishor mishra: जानिए कौन हैं फिल्म निर्माता कमल किशोर मिश्रा? जिसने पत्नी पर चढ़ाई थी कार 10

कमल किशोर मिश्रा ने फिल्म निर्माण से पहले एक ठेकेदार के रूप में काम किया था. उन्होंने उत्तर प्रदेश के गोंडा के लाल बहादुर शास्त्री कॉलेज में पूरी की. उनका एक फिल्म निर्माण कंपनी, वन एंटरटेनमेंट फिल्म्स है, जो मुंबई में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें