कंगना रनौत ने अपने परफेक्ट पार्टनर को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा- जीवन साथी ऐसा हो जो आपकी तारीफ….
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने आखिरकार ने अपने परफेक्ट पार्टनर को लेकर चुप्पी तोड़ दी है. उन्होंने कहा कि जीवनसाथी ऐसा हो, जो आपकी पर्सनालिटी की तारीफ करे. वो आपके आउटस्पोकन अंदाज हो या आत्मनिर्भरता को खास बताएं
![कंगना रनौत ने अपने परफेक्ट पार्टनर को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा- जीवन साथी ऐसा हो जो आपकी तारीफ.... 1 undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-06/d2968768-36a5-4913-9d21-c53f53b6cc3b/kanga_ranauit__2_.jpg)
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने आखिरकार शादी से जुड़े सवालों पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा, मैं शादी करना चाहती हूं, लेकिन इसके साथ ही यह भी कहूंगी कि मेरा कोई पार्टनर नहीं है.
एक्ट्रेस ने कहा, आमतौर पर मैं जीवनसाथी की कोई बहुत बड़ी कमी जिंदगी में महसूस नहीं करती हूं, अगर प्रतिशत में इस संख्या को आंकना होगा, तो मैं 100 में से पांच प्रतिशत इसे करार दूंगी.
कंगना रनौत ने कहा, मेरी जिंदगी में मुझे सिर्फ पांच प्रतिशत ही खालीपन का एहसास रहता है. अगर कोई पार्टनर जुड़ता है, तो वो मेरी जिंदगी में वो पांच प्रतिशत की कमी को पूरा करेगा.
घरवालों से शादी करने के प्रेशर पर कंगना दो टूक जवाब देते हुए कहती हैं कि शादी का प्रेशर तो मुझे मेरे बचपन से मिल रहा है.
उन्होंने कहा, जब भी मैं कुछ करती थी, तो मेरी मां मुझसे यही कहती थी कि अरे ये करेंगी, तो तुझसे शादी कौन करेगा. लड़का तुझे मिलना मुश्किल है, तो हमेशा से उनको पता था कि मुझे लड़का मिलना मुश्किल है.
अपने परफेक्ट पार्टनर की खूबियों के बारे में बात करते हुए कंगना कहती है कि ऐसा जीवन साथी हो, जो आपकी पर्सनालिटी की तारीफ करे, वो आपका आउटस्पोकन अंदाज हो या आत्मनिर्भरता उसे वो खास बताएं ना कि आपको कमतर महसूस करवाए.