Exclusive Photos: कानपुर मेट्रो में आपका स्वागत है, प्रभात खबर पर देखें पहले सफर पर खुलने से पहले की झलकियां

Kanpur Metro Stations Photos: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 दिसम्बर को कानपुर मेट्रो को हरी झंडी दिखायेंगे. वह मेट्रो में सफर भी करेंगे. पीएम आईआईटी से गीतानगर तक मेट्रो में यात्रा करेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2021 11:18 PM
undefined
Exclusive photos: कानपुर मेट्रो में आपका स्वागत है, प्रभात खबर पर देखें पहले सफर पर खुलने से पहले की झलकियां 12

Kanpur Metro Stations Photos: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 दिसम्बर को कानपुर मेट्रो को हरी झंडी दिखायेंगे. वह मेट्रो में सफर भी करेंगे. पीएम आईआईटी से गीतानगर तक मेट्रो में यात्रा करेंगे.

Exclusive photos: कानपुर मेट्रो में आपका स्वागत है, प्रभात खबर पर देखें पहले सफर पर खुलने से पहले की झलकियां 13

पीएम के मेट्रो में सफर को लेकर यूपीएमआरसी ने कानपुर मेट्रो के सभी स्टेशनों को दुल्हन की तरह सजा दिया है. इनकी सुंदरता देखते ही बनती है.

Exclusive photos: कानपुर मेट्रो में आपका स्वागत है, प्रभात खबर पर देखें पहले सफर पर खुलने से पहले की झलकियां 14

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 दिसंबर को कानपुर में करीब पांच घंटे रहेंगे. यहां वह आईआईटी कानपुर के 64वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे. उसके बाद कानपुर मेट्रो में आईआईटी स्टेशन से गीतानगर तक सफर करेंगे.

Exclusive photos: कानपुर मेट्रो में आपका स्वागत है, प्रभात खबर पर देखें पहले सफर पर खुलने से पहले की झलकियां 15

इसके बाद प्रधानमंत्री गीतानगर स्टेशन से सीएसए पहुंचेंगे. फिर हेलीकॉप्टर से निरालानगर स्थित रेलवे मैदान में पहुंचकर जनसभा को संबोधित करेंगे. जनसभा स्थल से ही वह कानपुर मेट्रो को हरी झंडी दिखायेगे.

Exclusive photos: कानपुर मेट्रो में आपका स्वागत है, प्रभात खबर पर देखें पहले सफर पर खुलने से पहले की झलकियां 16

कानपुर मेट्रो रेल परियोजना में 2 कॉरिडोर शामिल हैं, जिसकी कुल लंबाई 32.5 किमी है. पहला कॉरिडोर ‘आईआईटी कानपुर से नौबस्ता’ 23.8 किमी लंबा है, जबकि दूसरा कॉरिडोर ‘चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय से बर्रा-8’ 8.6 किमी लंबा है. 9 एलिवेटेड मेट्रो स्टेशनों वाले पहले कॉरिडोर का ‘आईआईटी-कानपुर से मोतीझील’ का प्राथमिकता खंड अब राजस्व संचालन के लिए तैयार है.

Exclusive photos: कानपुर मेट्रो में आपका स्वागत है, प्रभात खबर पर देखें पहले सफर पर खुलने से पहले की झलकियां 17

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कानपुर मेट्रो का मॉडल आईआईटी स्टेशन में दिखाया जाएगा. मॉडल के जरिये पीएम को स्टेशन, ट्रैक, डिपो और कोच दिखाए जाएंगे.

Exclusive photos: कानपुर मेट्रो में आपका स्वागत है, प्रभात खबर पर देखें पहले सफर पर खुलने से पहले की झलकियां 18

यूपीएमआरसी के एमडी कुमार केशव ने मंचास्ता ऑफ द ईस्ट कहे जाने वाले शहर ‘कानपुर’ को सबसे कम समय में बनने वाले मेट्रो का तोहफा दिया है. कानपुर मेट्रो तीन डिब्बों के साथ आईआईटी-कानपुर से मोतीझील तक प्राथमिकता खंड पर चलेगी.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संचालन का उद्घाटन करने के बाद जनता के लिए यात्री सेवाएं 29 दिसंबर, 2021 से खोली जाएंगी.

Exclusive photos: कानपुर मेट्रो में आपका स्वागत है, प्रभात खबर पर देखें पहले सफर पर खुलने से पहले की झलकियां 19

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संचालन का उद्घाटन करने के बाद जनता के लिए यात्री सेवाएं 29 दिसंबर, 2021 से खोली जाएंगी. पहले यात्री बच्चे होंगे.

Exclusive photos: कानपुर मेट्रो में आपका स्वागत है, प्रभात खबर पर देखें पहले सफर पर खुलने से पहले की झलकियां 20

यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने बताया कि दैनिक मेट्रो सेवाएं सुबह 6:00 बजे से रात 10:00 बजे तक उपलब्ध रहेंगी. शुरुआत में क्यूआर कोड से टिकट की सुविधा होगी, इसके बाद लोगों के लिए स्मार्ट कार्ड भी शुरू किए जाएंगे.

Exclusive photos: कानपुर मेट्रो में आपका स्वागत है, प्रभात खबर पर देखें पहले सफर पर खुलने से पहले की झलकियां 21

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 15 नवंबर 2019 को कानपुर मेट्रो के सिविल निर्माण कार्य की शुरूआत की गई थी. इसके बाद दो साल के भी कम समय में 10 नवंबर 2021 को मुख्यमंत्री ने दुर्गा शंकर मिश्रा, सचिव, आवास एवं शहरी कार्य की मौजूदगी में आईआईटी कानपुर से मोतीझील के बीच 9 किमी प्रायोरिटी कॉरिडोर में कानपुर मेट्रो के ट्रायल रन की शुरूआत की.

Exclusive photos: कानपुर मेट्रो में आपका स्वागत है, प्रभात खबर पर देखें पहले सफर पर खुलने से पहले की झलकियां 22

यूपीएमआरसी द्वारा 2 साल से भी कम समय में कानपुर मेट्रो का ट्रायल रन शुरू किया गया. इसके साथ ही यूपीएमआरसी की टीम 2 साल 1 महीने एवं 15 दिन में कानपुर मेट्रो की राजस्व सेवाएं शुरू करने की उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने में भी सफल रही है.

(फोटो- आयुष तिवारी)

Exit mobile version