धनबाद के राजगंज स्थित बागदाहा स्टेडियम में करम महोत्सव का आयोजन हुआ. इस दौरान झारखंडी संस्कृति का अद्भुत नजारा देखने को मिला. वहीं, करमैती बहनों ने उपवास रखते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अपना भाई घोषित करते हुए राजगंज को प्रखंड बनाने की मांग की. 150 दलों ने एक से बढ़कर एक करमा गीत व नृत्य प्रस्तुत किया.
धनबाद के बलियापुर स्थित प्लस टू हाई स्कूल मैदान में झारखंड सांस्कृतिक विकास मंच की ओर से जावा नृत्य-गीत प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम में डेढ़ सौ टीमों ने भाग लिया. मुख्य अतिथि पूर्व विधायक आनंद महतो ने सभी टीमों को सम्मानित किया. कहा कि यहां की संस्कृति को बचाने के लिए सभी लोगों को एक मंच पर आने की जरूरत है. इस मौके पर पारंपरिक परिधान में युवतियां खूब थिरकी.
धनबाद के केलियासोल प्रखंड स्तरीय करम महोत्सव का आयोजन बेनागड़िया फुटबॉल मैदान में हुआ. इस मौके पर प्रखंड के बेनागड़िया, बड़बाड़ी, लेदाहरिया, पतलाबाड़ी, केथारडीह, लखीपुर, सावलापुर, दहीबाड़ी, बांदा, चांच के अलावा विभिन्न गांवों से कुल 27 करम दलों ने भाग लिया. विभिन्न क्षेत्रों से आयी महिलाओं एवं युवतियों ने जावा गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया. बेनागड़िया करम आखड़ा ने प्रतिभागी टीमों को पुरस्कृत किया गया.
लातेहार के बारेसाढ़ में करमा पर्व की धूम देखते ही बन रही है. मांदर की थाप पर युवतियां और महिलाओं खूब झूम रही है. वहीं, बहनें अपने भाइयों की लंबी आयु की कामना ईश्वर से कर रही है. पूरे जिले में करम पर्व हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है.
झारखंड सांस्कृतिक मंच की ओर से अग्रदूत स्पोर्टिंग क्लब पुपुनकी कामनागोड़ा के परिसर में करम महोत्सव का आयोजन किया गया. इस मौके पर आयोजित प्रतियोगिता में बोकारो-धनबाद की दर्जनों करम जावा मंडली ने हिस्सा लिया. अखरा में रखे करम जावा के चारों ओर सांस्कृतिक गीतों की धुन और मांदर की थाप पर युवक-युवतियों की टोली ने करम नृत्य-संगीत और झूमर नृत्य प्रस्तुत किया. सभी प्रतिभागी पारंपरिक वेशभूषा में थे.
चंदनकियारी प्रखंड की सिलफोर पंचायत में कुड़माली भाखिचारी सिलफोर-तलगड़िया की ओर से करम परब प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इस प्रतियोगिता में 31 टीमों ने भाग लिया. ग्रामथान में पूजा अर्चना कर की गयी. इसके बाद झारखंडी संस्कृति के अनुसार अखड़ा की पूजा की गयी. इस मौके पर मांदर की थाप पर युवतियां खूब थिरकी.