Kashi Vishwanath Corridor: काशी विश्वनाथ धाम का निर्माण कार्य का समय जैसे-जैसे समाप्त होने की कगार पर आ रहा है, लोगों की उत्सकुता बढ़ती जा रही है. पीएम नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट श्रीकाशी विश्वनाथधाम आकार ले रहा है.
धाम में बन रहे 24 भवनों में से एक वाराणसी गैलरी को लेकर भक्तों में खासा उत्साह है. गैलरी के माध्यम से भक्तों को ज्योतिर्लिंग समेत इसके पौराणिक, आध्यात्मिक महत्व और इतिहास को जानने का करीब से मौका मिलेगा.
मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील वर्मा ने बताया कि काशी विश्वनाथ धाम अपनी पूर्णता के करीब है. जल्द ही धाम साकार रूप में भक्तों के सामने होगा. कॉरिडोर का करीब 90% कार्य हो चुका है. अब फिनिशिंग का कार्य चल रहा है.
सभी कार्य 10 दिन में पूरे हो जाएंगे. काशी विश्वनाथ धाम के प्रमुख आकर्षण में अंतर्गत बनाए जा रहे हैं. यहां 24 भवन हैं. सभी गैलरी बाबा विश्वनाथ धाम का इतिहास बताने के लिए डिजिटल माध्यम में उपलब्ध होंगे.
गैलरी में श्रद्धालुओं के लिए विशेष सुविधाएं, लॉकर, बैठने की व्यवस्था समेत पूजा-पाठ, वैदिक-ध्यान, कर्मकांड संबंधी सुविधाएं उपलब्ध रहेगी. 24 भवन आध्यात्म के इतिहास को दर्शाएंगे. काशी के इतिहास समेत सभी महत्वपूर्ण चीजों को गैलरी में प्रदर्शित किया जाएगा.
काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर के विस्तारीकरण और विकास के दौरान कुछ घरों से अद्भुत मूर्तियां, पुराने घरों से निकले नक्काशीदार दरवाजे, खिड़कियां, ताले और चाबी मिले थे. इस विरासत को भी धरोहर के रूप में वाराणसी गैलरी में प्रदर्शित करने की योजना है. इस गैलरी का निर्माण 319 वर्ग मीटर में हो रहा है.
राउंड शेप में बनी गैलरी में धरोहरों के डिस्प्ले के लिए विशेष प्रबंध हैं. गैलरी में अच्छी रोशनी आए, इसके लिए छत के नीचे रोशनदान में पारदर्शी कांच लगाए गए हैं. इमारतों के हेरिटेज लुक के लिए बाहरी दीवार पर पत्थर लगाए जा रहे हैं, जो तापमान को भी नियंत्रित रखेंगे. साथ ही बिजली की भी बचत करेंगे. विश्वनाथ धाम कॉरिडोर की वास्तुकला और नक्काशी को बेहतरीन डिजाइनिंग के साथ दरवाजे और खिड़कियों पर प्रदर्शित किया गया है. काशी की आध्यात्मिक परंपरा को भी गैलरी में प्रदर्शित किया जाएगा.
(रिपोर्ट:- विपिन सिंह, वाराणसी)
Also Read: Kashi Vishwanath Corridor: एक से 10 दिसंबर तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों से गूंज उठेगी काशी, जानें क्या है तैयारी