![Photos: पलामू का कोयल रिवर फ्रंट जनता को समर्पित, जगमगाई रोशनी से मंत्रमुग्ध हुए लोग 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-04/85ef5e10-4f2d-4077-a0d2-144f3e85bf4c/Koyal_river_front_palamu.jpg)
पलामू की जनता ऐतिहासिक पल का गवाह बने
पलामू, सैकत चटर्जी : 23 अप्रैल की रात पलामू की जनता एक ऐतिहासिक पल का गवाह बने हैं. प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर में कोयल नदी के तट पर निगम द्वारा बनाया गया कोयल रिवर फ्रंट या मरीन ड्राइव जनता को समर्पित किया गया. इस भव्य उदघाटन समारोह को देखने के लिए हजारों लोग शाम से ही कोयल तट पर जमा होने लगे थे जो देर रात तक जमे रहे.
![Photos: पलामू का कोयल रिवर फ्रंट जनता को समर्पित, जगमगाई रोशनी से मंत्रमुग्ध हुए लोग 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-04/63777261-fdb4-4521-a033-fc536afeecc1/koyal_river_front_arieal_photo.jpg)
शाम की आगोश में जब जगमगाई रोशनी तो मंत्रमुग्ध हुए लोग
उदघाटन समारोह के लिए कोयल रिवर फ्रंट को दूल्हन की तरह सजाया गया था. सूर्यास्त के बाद धीरे-धीरे शाम ढलते ही जब चारो तरफ रंगीन रोशनी जगमगा उठी लोग मंत्रमुग्ध हो गए. कार्यक्रम को देखने आए हजारों लोग इस दृश्य को अपने मोबाइल में कैद करने लगे. दुर्गाबाड़ी के सामने से लेकर गिरिवर स्कूल तक के नदी तट को बेहद खूबसूरत लुक दिया गया है. उदघाटन समारोह के मद्देनजर आज इस पूरे इलाके में दर्शक मौजूद थे.
![Photos: पलामू का कोयल रिवर फ्रंट जनता को समर्पित, जगमगाई रोशनी से मंत्रमुग्ध हुए लोग 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-04/e17c3366-172c-45cd-94dc-0a54f5493306/palamu_public.jpg)
वाराणसी से आये विद्वानों ने करायी गंगा पूजा व आरती
वाराणसी से आए प्रकांड विद्वान पंडित दिनेश शंकर दुबे,पंडित सीताराम पाठक,पंडित चंद्रशेखर चौबे,पंडित संजय शास्त्री,पंडित विनित तिवारी,पंडित हर्ष शुक्ला,पंडित छोटू पुरोहित ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ गंगा पूजा संपन्न कराया. यजमान के रूप में चैंबर ऑफ कॉमर्स के राजद्रेव उपाध्याय मौजूद थे. गंगा पूजा के बाद उदघाटन समारोह में मौजूद अतिथियों के द्वारा 101 नारियल फोड़ा गया. अतिथियों का स्वागत तिलक लगाकर किया गया. इसके वाराणसी के विद्वानों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ गंगा आरती किया. वैदिक मंत्रोच्चार से वातावरण भक्तिमय हो गया था. इसके बाद आतिशबाजी भी की गई जो काफी खूबसूरत रहा.
![Photos: पलामू का कोयल रिवर फ्रंट जनता को समर्पित, जगमगाई रोशनी से मंत्रमुग्ध हुए लोग 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-04/33d8160c-3e21-48a2-abae-7c89b7a1b7c5/Marine_Drive_palamu.jpg)
साढ़े चार करोड़ रुपए से बनी है कोयल रिवर फ्रंट
कोयल रिवर फ्रंट का निर्माण 15वें वित्त आयोग की करीब साढ़े चार करोड़ रूपए की लागत से की गई है. कोयल नदी तट के गिरिवर स्कूल से लेकर शिवाला घाट तक निर्मित मेरिन ड्राइव को कोयल रिवर फ्रंट का लुक दिया गया है. तट पर किनारे में खजूर का दर्जनों पौधा लगाया गया है जो आकर्षण का केंद्र है. शहर में पहली बार एक साथ इतने तादाद में खजूर के पौधे लगे है, ये सभी पौधे हाई ब्रीड की है. इस पौधो की वजह से पूरा इलाका एक अलग ही लुक में लग रहा है.
![Photos: पलामू का कोयल रिवर फ्रंट जनता को समर्पित, जगमगाई रोशनी से मंत्रमुग्ध हुए लोग 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-04/7e8b94e8-4395-4658-b4fd-d45db9c27fcc/marine_drive_function.jpg)
देर रात तक लोग लेते रहे सूफी गायन का मजा
उदघाटन समारोह में देश के प्रसिद्ध सूफी बैंड जुनून को बुलाया गया था. रात करीब नौ बजे के बाद जब जुनून के कलाकारों ने मंच सम्हाला तो एक से बढ़कर एक सूफी गीतों से लोगो को बांधे रखा. खास कर दोस्ती, साई मेरा, सैयोनी, मेरा मौला जैसे गीतों को खूब सराहा गया. देर रात तक लोग यहां जमे रहे और कार्यक्रम का आनंद लिया.
![Photos: पलामू का कोयल रिवर फ्रंट जनता को समर्पित, जगमगाई रोशनी से मंत्रमुग्ध हुए लोग 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-04/e5464701-91a7-4f9f-9458-1d888d968097/palamu_public_marine_drive.jpg)
सुबह से ही लगी रही मेयर और उनकी टीम
कार्यक्रम को सफल बनाने में मेयर और उनकी टीम सुबह से ही आयोजन स्थल पर जमी रही. मंच बनने से लेकर दर्शकों के बैठने का इंतजाम, गाड़ी पार्किंग से लेकर आतिशबाजी का कार्यक्रम, हर काम को बेहतर टीम वर्क और सटीक टीम वर्क के तहत किया गया.
![Photos: पलामू का कोयल रिवर फ्रंट जनता को समर्पित, जगमगाई रोशनी से मंत्रमुग्ध हुए लोग 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-04/6fe821cf-eaae-45f5-98e3-f2f601855c3a/B_D_Ram.jpg)
उद्घाटन समारोह में शामिल अतिथि
समारोह में पलामू के सांसद बीडी राम,पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा,नगर निगम की मेयर अरुणा शंकर,डिप्टी मेयर राकेश सिंह उर्फ मंगल सिंह, डीडीसी सह नगर आयुक्त रवि आनंद,सहायक नगर आयुक्त परितोष प्रियदर्शी,पलामू चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष आनंद शंकर सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन अमित कुमार ने किया.