PHOTOS: रांची के श्रीकृष्ण प्रणामी मंदिर में कृष्ण जन्मोत्सव, भक्ति की गंगा में गोते लगाते रहे श्रद्धालु
रांची-संत शिरोमणि श्री श्री 108 स्वामी सदानंद जी महाराज द्वारा संचालित एमआरएस श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट एवं स्वामी सदानंद प्रणामी चैरिटेबल ट्रस्ट के सदस्यों ने रविवार को श्री कृष्ण जन्मोत्सव, नन्दोत्सव एवं भगवान की छठी महोत्सव नृत्य नाटिका धूमधाम से श्रीकृष्ण प्रणामी मंदिर में मनाया.
श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर में दोपहर 12:30 बजे से श्री कृष्ण प्रणामी समिति के सदस्यों एव उनके परिवार के सौजन्य से श्री कृष्ण जन्मोत्सव नन्दोत्सव एव भगवान श्रीकृष्ण की छठी महोत्सव के उपलक्ष्य में 106वां निःशुल्क श्री कृष्ण प्रणामी अन्नपूर्णा भंडारे के प्रसाद का वितरण रविवार को किया गया. भंडारे में लगभग 1500 श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया.
श्री कृष्ण प्रणामी संस्था के 37वें वार्षिकोत्सव के संयुक्त कार्यक्रम में श्री कृष्ण जन्मोत्सव, शिव दर्शन लीला, नन्दोत्सव एवं छठी का संयुक्त कार्यक्रम हुआ. कार्यक्रम को कलकता से आये हुए मशहूर भजन गायक नरेन जी सोनी रास मंडली, सुबोजीत राय एंड ग्रुप द्वारा श्री कृष्ण प्रणामी के सहयोग से संचालित किया गया. मंदिर परिसर को फूलों एवं गुब्बारों से सजाया गया था. भगवान श्री राज श्यामा जी भव्य दरबार सजाया गया था. भगवान श्री कृष्ण का झुला भी सजाया गया था. संस्था की महिलाओं, सदस्यों ने अपने-अपने गोपाल जी (लड्डू गोपाल) को सजाकर लाया था.
कोलकाता से आये हुए गायक द्वारा रास मंडली के कलाकारों द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत में कान्हा का जन्मोत्सव लीला, शिव दर्शन लीला, नन्दोत्सव लीला, मीरा चरित्र लीला, छठी का कार्यक्रम का वर्णन नृत्य नाटिका में सचित्र प्रस्तुति एव भजनों के माध्यम से बहुत ही सुन्दर रूप से वर्णन किया गया. मारवाड़ी सहायक समिति से अशोक कोशल राजगढ़िया, नन्द किशोर एव संजय सर्राफ हनुमान मंडल के अध्यक्ष सज्जन पाडिया, श्रवण अग्रवाल, निर्मल बुधिया, हनुमान बेरिया उपस्थित थे.
संस्था के सहसंरक्षक विजय जालान, अध्यक्ष डूंगरमल अग्रवाल, उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल, सचिव मनोज कुमार चौधरी, दिलीप अग्रवाल, बिजय अग्रवाल, विष्णु सोनी, पवन पोद्दार, ओमप्रकाश सरावगी, मनीष जालान, विशाल जालान, सुरेश चौधरी, सुशील गाड़ोदिया, प्रभाष गोयल, पवन अग्रवाल, कैलाश सिंघानिया, नवल अग्रवाल महिला समिति की विधा देवी अग्रवाल, बिमला जालान, सरिता अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, सरिता अग्रवाल, रेखा पोद्दार, ललिता पोद्दार एवं अन्य थे.