Kurmi Protest In Jharkhand: पश्चिम बंगाल के खेमाशुली स्टेशन के पास गुरुवार को तीसरे दिन भी कुड़मी समाज के आंदोलन के कारण रेलवे ट्रैक और हाईवे जाम रहा. झारखंड के पूर्वी सिंहभूम में 55 घंटे से कुड़मी को एसटी में शामिल करने एवं कुड़मी भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर रेलवे ट्रैक और हाईवे-49 को जाम किया गया है. इसके कारण इस रेल मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन ठप है. 2 दर्जन से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि कई ट्रेनों का मार्ग बदलकर परिचालन किया जा रहा है.
पूर्वी सिंहभूम के बरसोल में कुड़मी समाज के आंदोलन के कारण हाईवे पर सैकड़ों वाहन खड़े हैं. अनेक यात्री बसें जाम में फंसी हुई हैं और यात्री परेशान हैं. आंदोलनकारी ट्रैक और हाईवे से हटने का नाम नहीं ले रहे हैं.
कुड़मी समाज के आंदोलनकारी ट्रैक और हाईवे पर लेटे हुए हैं. ट्रैक और हाईवे पर आंदोलनकारी धमसा और मांदर लेकर नृत्य कर रहे हैं.
कुड़मी समाज के आंदोलनकारी किसी भी प्रशासनिक पदाधिकारी की बात नहीं सुन रहे हैं. आंदोलन के कारण रांची से कोलकाता यात्री बसों का परिचालन नहीं हो रहा है. सैकड़ों वाहन जाम में फंसे हैं.
कुड़मी को अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा देने की मांग को लेकर कुड़मी समाज का आंदोलन जारी है. इसके कारण दक्षिण-पूर्व रेलवे ने खड़गपुर, टाटानगर और पुरुलिया से होकर गुजरने वाली 50 से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया. बुधवार को पश्चिम बंगाल के पश्चिमी मेदिनीपुर के खेमाशुली और पुरुलिया के कौस्तुर स्टेशन पर बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी रेलवे ट्रैक पर बैठे रहे. मुंबई से आने वाली ट्रेनों को कांड़ा और राउरकेला रेलवे स्टेशन से डायवर्ट किया गया, वहीं एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस गुरुवार को रद्द रही. इस वजह से टाटानगर, खड़गपुर, पुरुलिया, घाटशिला व चाकुलिया रेलवे स्टेशन पर दूर-दराज से आये यात्रियों की भीड़ लगी रही. इन स्टेशनों पर कई बार यात्रियों ने हंगामा किया. ट्रेनें नहीं चलने से यात्री परेशान दिखे.
आंदोलन के कारण इन ट्रेनों को रद्द कर दिया गया.
टाटानगर-हावड़ा-टाटानगर स्टील एक्सप्रेस
चक्रधरपुर-टाटानगर- खड़गपुर पैसेंजर स्पेशल
टाटानगर खड़गपुर पैसेंजर स्पेशल
टाटानगर-दानापुर-टाटानगर एक्सप्रेस , चक्रधरपुर खड़गपुर पैसेंजर
टाटानगर आसनसोल मेमू पैसेंजर स्पेशल
टाटानगर-धनबाद टाटानगर स्वर्णरेखा एक्स.
हावड़ा-मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस
हावड़ा बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस
हावड़ा- टिटलागढ़ एक्सप्रेस
रांची-हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस
आसनसोल-रांची आसनसोल मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन
चक्रधरपुर गोमो मेमू पैसेंजर
खड़गपुर झाड़ग्राम टाटा मेमू स्पेशल
आद्रा बरकाकाना आदा मेमू
झाड़ग्राम धनबाद एक्सप्रेस ट्रेन
बोकारो आसनसोल-बोकारो मेमू पैसेंजर ट्रेन
रिपोर्ट: गौरव पाल, बरसोल, पूर्वी सिंहभूम