राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की सेहत अब पहले से सुधरी है. किडनी ट्रांसप्लांट कराने के बाद राजद सुप्रीमो अब पहले से बेहतर लग रहे हैं. वहीं अब सियासी अखाड़े में भी लालू यादव सक्रियता से उतर गए हैं.
रविवार को राजद के अनुशांगिक संगठन डीएसएस (धर्मनिरपेक्ष सेवक संघ) के छात्र राजद भारत संगठन के बैनर तले आयोजित एक सम्मेलन में लालू यादव भी शामिल हुए.
अपने बड़े बेटे सह बिहार सरकार के मंत्री तेज प्रताप यादव से इस समारोह में लालू यादव बात करते रहे. उन्हें सुझाव भी दिया कि वो अपने इस संगठन का कैसे विस्तार करे.
लालू यादव ने डीएसएस संगठन की तारीख की और इसे दूसरे राज्यों में भी विस्तार करने का सुझाव दिया. लालू यादव ने तेज प्रताप यादव की काफी तारीफ भी की.
लालू यादव अब राजनीति में सक्रिय हो चुके हैं. विपक्षी दलों की बैठक में वो प्रमुखता से हिस्सा ले रहे हैं. बैठक पटना में हो ये अन्य राज्यों में, लालू यादव उस बैठक में शामिल भी हो रहे और अपनी भूमिका भी निभा रहे हैं.
राजद सुप्रीमो लालू यादव की सक्रियता व वापसी से राजद के कार्यकर्ताओं में भी उत्साह देखा जा रहा है. उनके समर्थक लालू यादव की एक झलक पाने को बेताब दिखते हैं. लालू यादव अपने सेहत का बखूबी ध्यान रख रहे हैं.
विपक्षी दलों की बैठक जब पटना में हुई तो अन्य राज्यों से आए विपक्षी दलों के प्रमुख नेता पहले लालू यादव से मुलाकात करने राबड़ी आवास पहुंचे. जिससे इसका अंदाजा लगाया जा सकता है कि विपक्षी दलों की इस एकजुटता में लालू यादव की भूमिका कितनी अहम मानी जा रही है.
लालू यादव अपने सेहत पर ध्यान दे रहे हैं. पिछले दिनों राजद प्रमुख तेजस्वी यादव के साथ बैडमिंटन खेलने नजर आए. तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई. उनके समर्थक अपने नेता को सेहतमंद देखकर बेहद प्रसन्न हैं.