20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेदाग चमक के साथ Wrinkle Free फेस पाना है बेहद आसान, कोकोनट ऑइल का जानिए कमाल

Beauty Tips : बदलती लाइफस्टाइल का असर सेहत के साथ आपकी सुंदरता पर भी पड़ रहा है. खानपान में बदलाव, प्रदूषण और नींद की कमी के साथ केमिकल प्रोडक्ट्स से समय से पहले ही चेहरे पर फाइन लाइन्स आने लगते हैं मतलब उम्र की झलक उम्र से पहले दिखने लगी है. लेकिन कुछ घरेलू टिप्स हैं जो आपकी ब्यूटी बरकरार रखती है.

Undefined
बेदाग चमक के साथ wrinkle free फेस पाना है बेहद आसान, कोकोनट ऑइल का जानिए कमाल 7

हम सब चाहते हैं कि हमारी स्किन हर वक्त तरोताजा और खिली हुई दिखे. चेहरे पर कोई दाग ना हो, कोई झुर्रियां न हो लेकिन हर वक्त ऐसा नहीं होता. क्यूंकि आज की लाइफ स्टाइल ही वक्त के साथ बदल चुकी है .

Undefined
बेदाग चमक के साथ wrinkle free फेस पाना है बेहद आसान, कोकोनट ऑइल का जानिए कमाल 8

नारियल तेल हर किसी के घर में होता है. बालों में लगाने के फायदे तो सब जानते हैं. लेकिन क्या आपको मालूम है कि नारियल तेल आपकी खूबसूरती को बढ़ाते हुए आपको यंग लुक देता है. स्किन से जुड़ी कई परेशानियों को दूर करने में मदद करने के साथ एक नई चमक देता है.

Undefined
बेदाग चमक के साथ wrinkle free फेस पाना है बेहद आसान, कोकोनट ऑइल का जानिए कमाल 9

बाजार में झुर्रियां और फाइन लाइन्स को कम करने के लिए कई प्रोडक्ड्स की भरमार है लेकिन इसका नतीजा क्या होता है वह भी सबके सामने है लेकिन इस समस्या से निजात पाने के लिए आप आसानी से उपलब्ध नारियल तेल का इस्तेमाल कर सकती हैं.

Also Read: Life Style : हर रात का बनाएं ये रूटीन, छूमंतर होगा कॉलेस्ट्रॉल
Undefined
बेदाग चमक के साथ wrinkle free फेस पाना है बेहद आसान, कोकोनट ऑइल का जानिए कमाल 10

नारियल तेल हर टाइप की स्किन के लिए बेस्ट होती है. नारियल तेल में एक चुटकी हल्दी पाउडर मिक्स कर अपने चेहरे पर लगाएं और थोड़ी देर के लिए छोड़ देंत्र इसके बाद पानी से धोकर साफ कर लें अगर आप वीक में तीन दिन ऐसा करती हैं तो बेदाग चेहरा पा सकती हैं.

Undefined
बेदाग चमक के साथ wrinkle free फेस पाना है बेहद आसान, कोकोनट ऑइल का जानिए कमाल 11

नारियल तेल और शहद : अगर आपके चेहरे पर फाइन लाइन्स दिखने लगी हैं तो झुर्रियों को दूर करने के लिए नारियल तेल और शहद का इस्तेमाल काफी फायदेमंद होता है. नारियल तेल में हनी मिक्स कर चेहरे पर मास्क जैसा लगा लें. करीब 20 मिनट तक रहने दें इसके बाद गुनगुने पानी से धोकर साफ कर लें.

Undefined
बेदाग चमक के साथ wrinkle free फेस पाना है बेहद आसान, कोकोनट ऑइल का जानिए कमाल 12

नारियल तेल और आटे का चोकर : नारियल तेल में आटे का चोकर मिलाकर अपने फेस पर हल्के हाथों से स्क्रब करें आप चाहे तो इसमें हल्दी पाउडर भी मिला सकती हैं हल्के हाथों से चेहरे पर इसे स्क्रब करें वीक में दो बार ऐसा करें इससे आपकी स्किन को विटामिन ई मिलने से नई चमक मिलेगी.

Also Read: Life Style : सफेद बालों को नेचुरली ब्लैक करते हैं ये सुपरफूड्स, जानिए इनका सुपरमैजिक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें