13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

LIFE STYLE : बड़े हो या बच्चे फिक्स करिए सोने का टाइम, जानिए कितने बजे सोएं और कब जागे

LIFE STYLE : जैसे -जैसे इंसान तकनीक के साथ आगे बढ़ता गया जीवन में चीजें आसान हो रही है लेकिन उसकी स्वस्थ जीवनशैली की रक्षा करनी कठिन हो गई है. ऐसा इसलिए कह रहे क्योंकि तकनीक ने नींद छीन ली है. पर्याप्त नींद नहीं लेने से कई स्वास्थ्य जटिलताएं सामने आ रही हैं इसलिए वक्त पर सोना और जागना बहुत जरूरी है.

Undefined
Life style : बड़े हो या बच्चे फिक्स करिए सोने का टाइम, जानिए कितने बजे सोएं और कब जागे 10

पुराने वक्त में लोगों की एक दिनचर्या बनी हुई थी जिसमें खाने से लेकर सोने तक का एक फिक्स रूटीन था. अब घर में बड़ों से लेकर बच्चों के सोने का कोई वक्त नहीं रह गया है.

Undefined
Life style : बड़े हो या बच्चे फिक्स करिए सोने का टाइम, जानिए कितने बजे सोएं और कब जागे 11

क्या आपको मालूम है कि रात को आखिर कितने बजे तक सो जाना चाहिए. घर के बड़े बुजुर्गों ने हमेशा से रात को जल्दी सोने और सुबह जल्दी उठने की सलाह देते आए हैं. ऐसे भी समय पर सोना आपनी सेहत की रक्षा के लिए पहला कदम है.

Undefined
Life style : बड़े हो या बच्चे फिक्स करिए सोने का टाइम, जानिए कितने बजे सोएं और कब जागे 12

बहुत सारे लोगों को लगता है जब नींद आएगी तब सो जाएंगे. ऐसे में मोबाइल या कम्प्यूटर में देर रात तक लगे रहते हैं और काफी देर से सोते हैं इसलिए आपको यह पता होना चाहिए कि कबतक सो जाना चाहिए.

Undefined
Life style : बड़े हो या बच्चे फिक्स करिए सोने का टाइम, जानिए कितने बजे सोएं और कब जागे 13

हेल्थ एक्सपर्ट के अनुसार एक वयस्क इंसान को रात में 10 से लेकर 11 बजे तक सो जाना चाहिए जबकि बच्चों को 9 से लेकर 10 बजे तक सोना फायदेमंद माना गया है.

Undefined
Life style : बड़े हो या बच्चे फिक्स करिए सोने का टाइम, जानिए कितने बजे सोएं और कब जागे 14

गहरी नींद के लिए इस समय सोना जरूरी है क्योंकि गहरी और पर्याप्त नींद आपके स्वास्थ्य के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है.

Undefined
Life style : बड़े हो या बच्चे फिक्स करिए सोने का टाइम, जानिए कितने बजे सोएं और कब जागे 15

कितने घंटे सोना चाहिए, ये सवाल सब पूछते हैं कोई कहता है कि मैं तो 5 घंटे सोता हूं .यह काफी नहीं है दरअसल हर इंसान को कम से कम 7 से 8 घंटे की नींद जरूर लेनी चाहिए.

Undefined
Life style : बड़े हो या बच्चे फिक्स करिए सोने का टाइम, जानिए कितने बजे सोएं और कब जागे 16

रात में 10 से 11 बजे तक सोना और सुबह 6 से 7 बजे तक उठने से आपको बहुत ताजगी महसूस होगी. काम करने की भी शक्ति रहेगी और दिमाग भी तेज दौड़ेगा.

Undefined
Life style : बड़े हो या बच्चे फिक्स करिए सोने का टाइम, जानिए कितने बजे सोएं और कब जागे 17

18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए पर्याप्त नींद बहुत ही जरूरी है रात को 9 से लेकर 10 बजे तक सोना और सुबह 6 बजे उठना लाभकारी है.

Undefined
Life style : बड़े हो या बच्चे फिक्स करिए सोने का टाइम, जानिए कितने बजे सोएं और कब जागे 18

रात को गैजेट्स से दूरी बनाने से आपको जल्दी नींद आएगी. मोबाइल और लैपटॉप को दूर कर कुछ किताबों को पढ़ने की आदत अच्छी होती है.

Also Read: Health Care : फेस्टिव सीजन में बाहर जाने का है प्लान, सेहत भरे खाने के लिए आजमाएं उपाय

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें