लखनऊ में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’, देश प्रेम से जुड़ी शानदार प्रस्तुति, तसवीरों में देखिए खास झलकियां

कार्यक्रम में देश की आजादी से जुड़े कई अहम आयोजन किए गए. कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा कि हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं. आज एक नए भारत की तस्वीर हमारे सामने है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 22, 2021 5:30 PM
undefined
लखनऊ में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’, देश प्रेम से जुड़ी शानदार प्रस्तुति, तसवीरों में देखिए खास झलकियां 9

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में बुधवार को ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

लखनऊ में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’, देश प्रेम से जुड़ी शानदार प्रस्तुति, तसवीरों में देखिए खास झलकियां 10

इस कार्यक्रम में देश की आजादी से जुड़े कई अहम आयोजन किए गए. कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा कि हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं. आज एक नए भारत की तस्वीर हमारे सामने है.

लखनऊ में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’, देश प्रेम से जुड़ी शानदार प्रस्तुति, तसवीरों में देखिए खास झलकियां 11

लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ में सीएम योगी ने मंचासीन अमर शहीदों के परिजन, सभी जनप्रतिनिधिगणों, अतिथिगणों और विभिन्न संस्थाओं से उपस्थित छात्र-छात्राओं को बधाई दी. वहीं कई वीर सपूतों के परिजनों को सम्मानित भी किया गया.

लखनऊ में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’, देश प्रेम से जुड़ी शानदार प्रस्तुति, तसवीरों में देखिए खास झलकियां 12

‘आजादी का अमृत महोत्सव’थीम पर आयोजित कार्यक्रम में कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति दी. देश सेवा से ओतप्रोत प्रस्तुति पर सभी के उत्साह का ठिकाना नहीं रहा.

लखनऊ में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’, देश प्रेम से जुड़ी शानदार प्रस्तुति, तसवीरों में देखिए खास झलकियां 13

कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा कि एक समय था जब भारत दवाओं के लिए दूसरे देशों पर निर्भर रहता था. कोरोना संक्रमण जैसी महामारी के दौरान हमने दुनिया की मदद की. हमने कोरोना दवाइयों, वैक्सीन के साथ दुनिया के देशों को पीपीई किट देने का काम भी किया है.

लखनऊ में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’, देश प्रेम से जुड़ी शानदार प्रस्तुति, तसवीरों में देखिए खास झलकियां 14

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नया भारत अपनी आस्था के सम्मान के साथ ही देश की सीमाओं की सुरक्षा भी करता है. हम आत्मनिर्भर भी हुए हैं, आत्मसम्मान के लिए एयरस्ट्राइक भी करते हैं.

लखनऊ में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’, देश प्रेम से जुड़ी शानदार प्रस्तुति, तसवीरों में देखिए खास झलकियां 15

सीएम योगी ने कहा कि यह अमृत काल हमारे लिए प्रेरणा है- स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और स्वतंत्र भारत में देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले वीर शहीदों के त्याग और बलिदान की. यह संकल्प है आगे बढ़ने का, यह अवसर है आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार करने का.

लखनऊ में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’, देश प्रेम से जुड़ी शानदार प्रस्तुति, तसवीरों में देखिए खास झलकियां 16

आयोजन के पीछे के मकसद के बारे में बताया गया कि साल 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम से अंग्रेजी हुकूमत का विरोध शुरू हुआ था. पहले स्वतंत्रता संग्राम का केंद्र बिंदु उत्तर प्रदेश था. यह आयोजन लखनऊ को देश की आजादी के अमृत महोत्सव से जोड़ रहा है.

Also Read: वाराणसी में शीतलहर से इंसान क्या, भगवान भी परेशान, भक्तों ने देवी-देवताओं को स्वेटर और शॉल पहनाया

Next Article

Exit mobile version