डालटनगंज शहर के कोयल नदी के तट पर काफी बढ़ा छठ घाट है. यह मुख्य रूप से तीन हिस्सों में है. बेलवातिका स्थित पंपू कल घाट से लेकर पंचमुखी शिव मंदिर तक का घाट, नवाटोली स्थित चित्रगुप्त मंदिर से गिरिवर स्कूल होते हुए शिवाला रोड तक का घाट, हमीरगंज सूर्य मंदिर के सामने से लेकर बीएन कॉलेज तक का घाट है. इसके अलावा कई अन्य छोटे घाट भी हैं जहां छत व्रती छठ करते हैं. इन सबमें सबसे बड़ा और आकर्षण का केंद्र चित्रगुप्त मंदिर से शिवाला घाट तक रहता है. सबसे अधिक भीड़ यही रहती है. इन सभी घाटों की साफ-सफाई नगर निगम द्वारा किया जा रहा है.
छठ महापर्व को लेकर मेदिनीनगर में तैयारी शुरू हो गई है. हर तरफ छठ गीतों का बजना शुरू हो गया है. बाजार में छठ पूजा में लगने वाले सामान खरीदने के लिए भीड़ उमड़ने लगी है. सामाजिक संगठन के लोगों के मदद के लिए आगे आ रहे है. प्रशासनिक तैयारी को जा रही है. सुरक्षा को लेकर बैठक की जा रही है. ट्रैफिक की समस्या न हो, इसलिए शहर को कई जोन में बांटकर वन-वे करने की योजना बनायी जा रही है.
सूप-दउरा सहित छठ पूजा के अन्य सामान खरदीने के लिए बाजार में भीड़ उमड़ी है. मुख्य रूप से बड़ा बाजार और बेलवाटिका बाजार में लोग छठ का सामान खरीदते हैं. यहां सूप 200 रुपये जोड़ा, दाउरा 200 से 300 रुपये प्रति पीस, बेना 30 से 40 रुपये, झाड़ू 30 से 45 रुपये, पीतल का बर्तन 700 रुपये प्रति किलोग्राम, लोहा चदरा का चूल्हा 300 से 370 रुपये तक मिल रहे हैं.
महापर्व छठ के लिए नयी साड़ी खरीदने वालों की भीड़ बढ़ने लगी है. दुकानों में छठ के लिए खास पीला और लाल साड़ी मंगाया गया है जो 300 रुपये से 1200 रुपये तक के है. इसके अलावा महंगी साड़ियां भी उपलब्ध है.
पलामू का बाजार इनदिनों छठ सामान से भर गया है. जैसे-जैसे महापर्व छठ की तारीख नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे बाजारों में रौनक बढ़ने लगी है.
एक तो महापर्व छठ को लेकर बाजार में काफी भीड़ है. ऊपर से कुछ लोग अपनी चार पहिया वाहन लेकर बाजार में घुस जा रहे हैं, जिससे लोगों को खरीदारी में काफी परेशानी हो रही है. पुलिस की व्यवस्था बाजार में नहीं थी जिससे लोग बेपरवाह होकर अपनी गाड़ियों को कही भी पार्किंग कर रहे हैं.
रिपोर्ट : सैकत चटर्जी, पलामू.