Mahindra XUV 400 EV से उठा पर्दा, सिंगल चार्ज में देगी 456km की रेंज, जानें कीमत और खूबियां

Mahindra ने भारत में अपनी पहली EV से पर्दा उठा दिया है. इस इलेक्ट्रिक व्हीकल की कीमत 15 से 20 लाख रुपये के बीच होगी और इस कार को सिंगल चार्ज में 456 किलोमीटर तक चलाया जा सकेगा.

By Vyshnav Chandran | September 9, 2022 8:03 AM
undefined
Mahindra xuv 400 ev से उठा पर्दा, सिंगल चार्ज में देगी 456km की रेंज, जानें कीमत और खूबियां 6

Mahindra XUV 400 EV: एक लम्बे इंतजार के बाद आखिरकार महिंद्रा ने भारत में अपने पहली इलेक्ट्रिक कार को भारत में लॉन्च कर दिया है. यह एक C सेगमेंट SUV है और जनवरी 2023 से इसकी बुकिंग्स शुरू की जाएगी. अगर आप चाहें तो इस कार की टेस्ट राइड दिसंबर महीने से ले सकेंगे. इसे 16 शहरों में लॉन्च किया जाएगा.

Mahindra xuv 400 ev से उठा पर्दा, सिंगल चार्ज में देगी 456km की रेंज, जानें कीमत और खूबियां 7

Mahindra XUV 400 Powertrain: इस कार में कंपनी ने 39.5kWh की बैटरी का इस्तेमाल किया है. इस बैटरी को IP67 की रेटिंग भी मिली हुई है. इस इलेक्ट्रिक व्हीकल का इंजन 149.5PS की पावर और 310nm की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है.

Mahindra xuv 400 ev से उठा पर्दा, सिंगल चार्ज में देगी 456km की रेंज, जानें कीमत और खूबियां 8

Mahindra XUV 400 Features: इस इलेक्ट्रिक कार में आपको फीचर्स की एक लम्बी लिस्ट देखने को मिलने वाली है. इस कार में कंपनी ने डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटो हेडलैम्प्स, रेन सेंसिंग वाइपर्स, Type C चार्जिंग, 8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, AdrenoX कनेक्टेड टेक, 17 इंच अलॉय व्हील्स जैसे फीचर्स दिए हैं.

Mahindra xuv 400 ev से उठा पर्दा, सिंगल चार्ज में देगी 456km की रेंज, जानें कीमत और खूबियां 9

Mahindra XUV 400 Range: कंपनी की मानें तो इस कार को सिंगल चार्ज में 456 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है. इस कार की बैटरी को 50kW DC फास्ट चार्जर की मदद से 0-80 प्रतिशत तक चार्ज होने में 50 मिनट्स का समय लगता है. वहीं, इसे पूरी तरह से चार्ज होने में 6 घंटे 30 मिनट का समय लग जाता है.

Mahindra xuv 400 ev से उठा पर्दा, सिंगल चार्ज में देगी 456km की रेंज, जानें कीमत और खूबियां 10

Mahindra XUV 400 Price: इस कार की कीमत से फिलहाल पर्दा नहीं उठाया गया है. लेकिन, उम्मीद है कि इस कार की कीमत 15 से 20 लाख रुपये के बीच हो. भारत में लॉन्च होने के बाद इस कार का मुकाबला Tata Nexon EV, MG ZS EV और Hyundai Kona EV से होने वाला है.

Exit mobile version