Prayagraj News: प्रयागराज में मकर संक्रांति के पर्व पर त्रिवेणी संगम में लाखों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई. घाट पर कोविड की स्थिति को ध्यान में रखते हुए, पुलिस बल को तैनात किया गया है. साथ ही कोरोना गाइडलाइन का सख्ती के साथ पालन कराया जा रहा है.
मकर संक्रांति के पर्व पर त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाने के लिए जाते हुए श्रद्धालु
कोरोना संक्रमण के बीच मास्क लगाकार त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाने के लिए जाते श्रद्धालु.
सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ त्रिवेणी संगम की ओर बढ़ने लगी, हालांकि इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराया जा रह है.
घाटों पर कोविड की स्थिति को ध्यान में रखते हुए, पुलिस बल की भी तैनाती की गई है.
माघ मेले में उन्हीं लोगों को दुकान लगाने की इजाजत दी गई है, जिनके पास RTPCR निगेटिव रिपोर्ट है
तस्वीर में देख सकते हैं किस तरह परिजन अपने साथ बच्चों को भी मास्क लगाकर अस्था की डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं.
कोविड की स्थिति को ध्यान में रखते हुए, पुलिस बल को भी घाटों के पास तैनात किया गया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोविड के उचित व्यवहार का पालन किया जाए.