PHOTOS: मनीष कश्यप की 130 दिनों के बाद बिहार वापसी, स्टेशन से लेकर कोर्ट परिसर तक दिखी भीड़

यूट्यूबर मनीष को लेकर तमिलनाडु की पुलिस सोमवार को बिहार पहुंची. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सप्तक्रांति ट्रेन से मनीष कश्यप को लाया गया. तमिलनाडु में कथित हिंसा व बिहार के श्रमिकों से दुर्व्यवहार से जुड़े भ्रामक वीडियो प्रसारित करने के आरोप में मनीष कश्यप को मार्च महीने में गिरफ्तार किया गया था.

By ThakurShaktilochan Sandilya | August 7, 2023 12:53 PM
undefined
Photos: मनीष कश्यप की 130 दिनों के बाद बिहार वापसी, स्टेशन से लेकर कोर्ट परिसर तक दिखी भीड़ 8

तमिलनाडु के मदुरै जेल में बंद यूट्यूबर मनीष कश्यप को लेकर पुलिस बिहार पहुंची. मार्च में मनीष कश्यप को लेकर पुलिस तमिलनाडु गयी थी.

Photos: मनीष कश्यप की 130 दिनों के बाद बिहार वापसी, स्टेशन से लेकर कोर्ट परिसर तक दिखी भीड़ 9

मनीष कश्यप को बेतिया लाया गया है जहां कोर्ट में एक मामले में पेशी है. मारपीट व रंगदारी मामले में आरोपित मनीष कश्यप का बेतिया स्टेशन पर फूल बरसाकर स्वागत किया गया.

Photos: मनीष कश्यप की 130 दिनों के बाद बिहार वापसी, स्टेशन से लेकर कोर्ट परिसर तक दिखी भीड़ 10

मनीष कश्यप को देखने के लिए बड़ी तादाद में उनके समर्थक व परिजन बेतिया में जुटे थे. मनीष कश्यप को सीजीएम के कोर्ट में पेश किया गया.

Photos: मनीष कश्यप की 130 दिनों के बाद बिहार वापसी, स्टेशन से लेकर कोर्ट परिसर तक दिखी भीड़ 11

मनीष कश्यप को कड़ी सुरक्षा के बीच बेतिया लाया गया. मनीष कश्यप से मिलने उनकी मां और अन्य परिजन भी पहुंचे थे. मझौलिया के पारस पकड़ी बैंक प्रबंधक से मारपीट व रंगदारी मामले में मनीष कश्यप की पेशी हुई है.

Photos: मनीष कश्यप की 130 दिनों के बाद बिहार वापसी, स्टेशन से लेकर कोर्ट परिसर तक दिखी भीड़ 12

मनीष कश्यप की पेशी के दौरान रेलवे स्टेशन से लेकर कोर्ट परिषद तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम देखे गए. वहीं लोग मनीष कश्यप के इंतजार में खड़े दिखे. पेशी के बाद मनीष के वकील ने कश्यप को बेतिया जेल में ही रखने का आग्रह वकील की ओर से हुआ.

Photos: मनीष कश्यप की 130 दिनों के बाद बिहार वापसी, स्टेशन से लेकर कोर्ट परिसर तक दिखी भीड़ 13

मनीश कश्यप को कोर्ट तक लाने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. मनीष कश्यप के समर्थन में नारे लगते रहे.पटना में चल रहे एक मामले में मनीष कश्यप की कल पेशी होनी है.कोर्ट ने पटना भेजने का आदेश दिया.

Photos: मनीष कश्यप की 130 दिनों के बाद बिहार वापसी, स्टेशन से लेकर कोर्ट परिसर तक दिखी भीड़ 14

बता दें कि मनीष कश्यप को तमिलनाडु में कथित रूप से भड़की हिंसा और उत्तर भारतीयों से दुर्व्यवहार की भ्रामक खबरों को प्रसारित करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

Next Article

Exit mobile version