19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Maruti Suzuki की गाड़ियों पर 49,000 रुपये तक बचाने का मौका, Celerio से लेकर Swift तक हैं लिस्ट में शामिल

सितम्बर के महीने में मारुति सुजुकी ने अपनी कुछ चुनिंदा गाड़ियों में 49,000 रुपये तक का डिस्काउंट देने की बात कही है. डिस्काउंट दिए जाने वाले कार्स की लिस्ट पर नजर डालें तो इनमें Celerio, Alto 800, Swift, WagonR, Dzire और Spresso शामिल है.

Undefined
Maruti suzuki की गाड़ियों पर 49,000 रुपये तक बचाने का मौका, celerio से लेकर swift तक हैं लिस्ट में शामिल 8

Maruti Suzuki September Offers: मारुति सुजुकी भारत में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली वाहन निर्माता कंपनी है. यह कंपनी मुख्य तौर पर देश के बजट बायर्स को ध्यान में रखते हुए गाड़ियां लॉन्च करती है. बता दें Maruti Suzuki ने सितम्बर के महीने में ग्राहकों का ध्यान अपनी गाड़ियों की तरफ खींचने के लिए अपनी गाड़ियों पर 49,000 रुपये तक की डिस्काउंट देने की बात कही है. इस स्टोरी में हम आपको उन्ही सभी गाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं.

Undefined
Maruti suzuki की गाड़ियों पर 49,000 रुपये तक बचाने का मौका, celerio से लेकर swift तक हैं लिस्ट में शामिल 9

Maruti Suzuki Alto 800: अगर आप सितम्बर के महीने में Alto 800 खरीदने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए एक अच्छा ऑफर साबित हो सकता है. इस महीने Alto 800 के ऊपरी वैरिएंट्स पर कंपनी ग्राहकों को 29,000 रुपये तक के बेनिफिट्स दे रही है और वहीं Alto 800 के बेस STD वेरिएंट में आपको 14,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है.

Undefined
Maruti suzuki की गाड़ियों पर 49,000 रुपये तक बचाने का मौका, celerio से लेकर swift तक हैं लिस्ट में शामिल 10

Maruti Suzuki WagonR: मारुति की WagonR पर मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो इसमें कंपनी ग्राहकों को 39,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है. अगर आप इसका AMT वेरिएंट खरीदते हैं तो आपको 34,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जाएगा.

Undefined
Maruti suzuki की गाड़ियों पर 49,000 रुपये तक बचाने का मौका, celerio से लेकर swift तक हैं लिस्ट में शामिल 11

Maruti Suzuki DZire: सितम्बर के महीने में अगर आप Maruti DZire खरीदते हैं तो इसपर 40,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. बता दें 40 हजार का डिस्काउंट केवल AMT वेरिएंट पर दिया जा रहा है. वहीं, इसके मैन्युअल वेरिएंट पर 20,000 का डिस्काउंट दिया जा रहा है.

Undefined
Maruti suzuki की गाड़ियों पर 49,000 रुपये तक बचाने का मौका, celerio से लेकर swift तक हैं लिस्ट में शामिल 12

Maruti Suzuki Swift: स्विफ्ट पर मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो इस कार के AMT वेरिएंट पर 45,000 रुपये का डिस्काउंट और वहीं इसके मैन्युअल वेरिएंट पर 25,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है.

Undefined
Maruti suzuki की गाड़ियों पर 49,000 रुपये तक बचाने का मौका, celerio से लेकर swift तक हैं लिस्ट में शामिल 13

Maruti Suzuki SPresso: SPresso को अगर आप सितम्बर के महीने में खरीदते हैं तो इसपर आप कुल 49,000 रुपियों की बचत कर सकते हैं. SPresso के मैन्युअल वेरिएंट पर कंपनी 49,000 और AMT वेरिएंट पर 45,000 का डिस्काउंट दे रही है.

Undefined
Maruti suzuki की गाड़ियों पर 49,000 रुपये तक बचाने का मौका, celerio से लेकर swift तक हैं लिस्ट में शामिल 14

Maruti Suzuki Celerio: सेलेरिओ के मैन्युअल वेरिएंट पर कंपनी 49,000 रुपयों की छूट दे रही है और वहीं इसके AMT वेरिएंट पर 34,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें