29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mirzapur 3 से लेकर Family Man 3 तक, OTT पर रिलीज हो रही हैं ये धमाकेदार वेब सीरीज

साल 2024 में कई धमाकेदार वेब सीरीज हैं, जिसकी रिलीज का फैंस बेसब्री से इंताजर कर रहे हैं. इसमें आश्रम 4, पंचायत 3, मिर्जापुर 3 और फर्जी 2 शामिल है. आइये जानते हैं कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ये रिलीज होने वाली है.

Undefined
Mirzapur 3 से लेकर family man 3 तक, ott पर रिलीज हो रही हैं ये धमाकेदार वेब सीरीज 9

आजकल की लाइफ में वेब सीरीज देखना किसे पसंद नहीं है. जिसे देखो हर वीकेंड पॉपुलर सीरीज को घर पर फैमिली और दोस्तों के साथ एंजॉय करते हैं. अब इस साल कई धांसू सीरीज आने वाले हैं. जिसमें पंचायत 3, मिर्जापुर 3 और आश्रम 4 शामिल है.

Undefined
Mirzapur 3 से लेकर family man 3 तक, ott पर रिलीज हो रही हैं ये धमाकेदार वेब सीरीज 10

पंचायत सीजन 3 (अमेज़ॅन प्राइम वीडियो)

यह कहानी एक इंजीनियरिंग ग्रैजुएट पर केंद्रित है, जिसे रोजगार के सीमित अवसरों के कारण उत्तर प्रदेश के फुलेरा के काल्पनिक गांव में पंचायत सचिव की भूमिका निभाने के लिए मजबूर होना पड़ा. पंचायत का तीसरा सीजन मार्च के आखिरी सप्ताह में प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगा. हालांकि ऑफिशियल डेट्स अभी सामने नहीं आए हैं.

Undefined
Mirzapur 3 से लेकर family man 3 तक, ott पर रिलीज हो रही हैं ये धमाकेदार वेब सीरीज 11

मिर्जापुर सीजन 3 (अमेज़ॅन प्राइम वीडियो)

पॉपुलर वेब सीरीज मिर्जापुर का तीसरा सीजन कब आएगा, इसक जवाब फैंस कब से जानना चाहते है. रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर की मिर्जापुर में पंकज त्रिपाठी कालीन भैया के रोल में नजर आए थे. न्यूज9लाइव की एक रिपोर्ट के अनुसार, मिर्जापुर मार्च 2024 के अंतिम सप्ताह में अमेजन प्राइम पर आएगा. हालांकि, मेकर्स ने इसपर आधिकारिक घोषणा नहीं की है.

Undefined
Mirzapur 3 से लेकर family man 3 तक, ott पर रिलीज हो रही हैं ये धमाकेदार वेब सीरीज 12

आश्रम सीजन 4 (एमएक्स प्लेयर)

बॉबी देओल की वेब सीरीज आश्रम सीजन 4 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसमें अभिनेता एक बार फिर बाबा निराला के रूप में वापसी करेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ‘आश्रम 4’ इसी साल से स्ट्रीम होना शुरू हो जाएगा. आश्रम 4 के 2024 के आखिरी महीने, खासकर दिसंबर में एमएक्स प्लेयर पर आने की उम्मीद है. हालांकि, मेकर्स की ओर से अभीतक कुछ भी ऑफिशियल नहीं किया गया है.

Also Read: Aashram 4 OTT Release: बाबा निराला बनकर आएंगे बॉबी देओल, जानें कब रिलीज हो रही है वेब सीरीज
Undefined
Mirzapur 3 से लेकर family man 3 तक, ott पर रिलीज हो रही हैं ये धमाकेदार वेब सीरीज 13

फैमिली मैन सीजन 3 (अमेज़ॅन प्राइम वीडियो)

फैमिली मैन में श्रीकांत तिवारी आतंकवादियों, विद्रोहियों और नैतिक दुविधाओं से जूझ रहे एक आम आदमी और एक टॉप-गुप्त एजेंट के रूप में जीवन को संतुलित करने की कोशिश करते हुए, एक और रोलर कोस्टर सवारी पर निकलते हैं. ये सीरीज 2025 में स्क्रीन पर हिट होने की उम्मीद है.

Undefined
Mirzapur 3 से लेकर family man 3 तक, ott पर रिलीज हो रही हैं ये धमाकेदार वेब सीरीज 14

फर्जी सीजन 2 (अमेज़ॅन प्राइम वीडियो)

“फर्जी” के दूसरे सीजन पर फिलहाल काम चल रहा है और यह अमेज़ॅन प्राइम वीडियो पर शुरू होने के लिए तैयार है. मुख्य अभिनेता शाहिद कपूर ने आधिकारिक तौर पर ओटीटी सीरीज की घोषणा की है. ये ओटीटी पर कब आएगी इसकी ऑफिशियल डेट्स सामने नहीं आए है.

Undefined
Mirzapur 3 से लेकर family man 3 तक, ott पर रिलीज हो रही हैं ये धमाकेदार वेब सीरीज 15

शोटाइम (डिज्नी प्लस हॉटस्टार)

इमरान हाशमी की अपकमिंग सीरीज ‘शोटाइम‘ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसमें महिमा मकवाना, मौनी रॉय, नसीरुद्दीन शाह, राजीव खंडेलवाल और श्रिया सरन प्रमुख भूमिकाओं में हैं. यह शो 8 मार्च से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी.

Undefined
Mirzapur 3 से लेकर family man 3 तक, ott पर रिलीज हो रही हैं ये धमाकेदार वेब सीरीज 16

हीरामंडी: द डायमंड बाजार (नेटफ्लिक्स)

संजय लीला भंसाली की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज हीरामंडी: द डायमंड बाजार उस दुनिया के इर्द-गिर्द घूमता है, जहां ‘तवायफें कभी रानियां हुआ करती थीं.’ ये नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. हालांकि ऑफिशियल डेट अभी तक अनाउंस नहीं हुई है.

Also Read: Showtime OTT Release Date: इमरान हाशमी की शोटाइम इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज, नोट कर लें डेट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें