Loading election data...

Mohali Jhula Accident: 50 फीट की ऊंचाई से गिरा विशाल झूला, देखें घटना की खौफनाक तस्वीरें

Mohali Jhula Accident: कार्निवल के दौरान झूला अचानक 50 फुट की उंचाई से सीधे जमीन पर आ गिरा. मिली जानकारी के अनुसार इस दुर्घटना में 16 से अधिक लोग घायल हो गये.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2022 7:48 PM
undefined
Mohali jhula accident: 50 फीट की ऊंचाई से गिरा विशाल झूला, देखें घटना की खौफनाक तस्वीरें 5

Mohali Jhula Accident: आमतौर पर लोग रविवार को मनोरंजन वाला दिन बनाने की कोशिश किया करते हैं. ऐसे में लोग अपने परिवार के साथ पार्क में जाना चाहते हैं ताकि वहां जाकर मनोरंजन कर सकें. लेकिन क्या होगा जब आपका मस्ती भरा रविवार अचानक से गमगीन माहौल में बादल जाए? ठीक ऐसी ही घटना बीते रविवार 4 सितंबर को हुई जहां अचानक से एक झूला 50 फुट की उंचाई से सीधे जमीन पर आ गिरा. घटना पंजाब के मोहाली शहर के फेज-8 के दशहरा मैदान की है. जहां मनोरंजन पार्क में मेले का आयोजन किया गया था. सभी लोग मेले का आनंद उठा रहे थे. तभी एकाएक स्पिनिंग स्विंग की सवारी 50 फुट की उंचाई से सीधे जमीन पर आ गिरा. मिली जानकारी के मुताबिक इस दुर्घटना में 16 से अधिक लोग घायल हो गये.

Mohali jhula accident: 50 फीट की ऊंचाई से गिरा विशाल झूला, देखें घटना की खौफनाक तस्वीरें 6

घायलों में ज्यादातर बच्चे और महिलाएं शामिल, अस्पताल में भर्ती

बता दें कि मोहाली के दशहरा ग्राउंड में आयोजित एक कार्निवल के दौरान यह हादसा हुआ. जानकारी के अनुसार यह घटना बीते रविवार रात लगभग 10 बजे की बतायी जा रही है. वहां मौजूद लोगों ने बताया कि घटना में कम से कम 15 से 16 लोग घायल हुए, जिनमें ज्यादातर बच्चे और महिलाएं थीं. उन्होंने बताया कि हमने लोगों को झूले से गिरते देखा, जब वह ऊपर गया. इसमें बच्चे और महिलाएं बैठी थीं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार झूले में तकनीकी खराबी आ गई थी और इस वजह से झूला करीब 50 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गया. इस घटना में 10 लोगों को गंभीर चोटें आयी है जिसे तुरंत अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

Mohali jhula accident: 50 फीट की ऊंचाई से गिरा विशाल झूला, देखें घटना की खौफनाक तस्वीरें 7

तकनीकी खराबी के कारण हुआ हादसा, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

बताया जा रहा है कि रविवार होने के कारण मेले में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. कार्निवल में लोग अपने परिवार वालों के साथ आये थे. जब झूला ड्रॉप टावर गिरा तब उसमें करीब 30 की संख्या में लोग सवार थे. सूत्रों की मानें तो जब झूला करीब 50 फीट कि ऊंचाई पर घूम रहा था तब अचानक से उसमें तकनीकी खराबी आ गयी और वह तेजी से नीचे आ गिरा. घटना के तुरंत बाद उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा.

Also Read: Mohali Jhula Accident: महज कुछ सेकेंड… और देखते ही देखते अचानक गिर गया मोहाली का ये विशाल झूला, VIDEO
Mohali jhula accident: 50 फीट की ऊंचाई से गिरा विशाल झूला, देखें घटना की खौफनाक तस्वीरें 8

आयोजक मौके से फरार, पुलिस ने कहा, ‘मामले की करेंगे जांच’

पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए मीडिया को बताया कि चार लोग घायल हुए हैं, लेकिन वे मामले की जांच कर रहे हैं. सूत्रों की मानें तो घटना के बाद कार्निवाल के सभी आयोजक मौके से फरार हो गए. बता दें कि मोहाली व्यापार मेला, जहां घटना हुई थी, 11 सितंबर तक जारी रहना था. पुलिस ने यह भी कहा कि हम जांच करेंगे कि आयोजकों को संबंधित अधिकारियों से कार्निवल आयोजित करने की अनुमति थी या नहीं.

Next Article

Exit mobile version