Momos In Shahjahanpur: यूपी के इस शहर में मची नेपाली मोमोज की धूम, दूर-दूर से खाने आते हैं लोग

Momos In Shahjahanpur: शायद ही कोई होगा जिन्हें मोमोज पसंद नहीं होगा. मोमोज का नाम सुनते ही लोगों के मुंह में पानी आ जाता है. बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी बड़े ही चाव के साथ इसे खाते हैं. हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे शाहजहांपुर के फेमस मोमोज के बारे में, जहां सबसे अधिक भीड़ लगती है.

By Shweta Pandey | November 21, 2023 2:43 PM
undefined
Momos in shahjahanpur: यूपी के इस शहर में मची नेपाली मोमोज की धूम, दूर-दूर से खाने आते हैं लोग 8

Momos In Shahjahanpur: शायद ही कोई होगा जिन्हें मोमोज पसंद नहीं होगा. मोमोज का नाम सुनते ही लोगों के मुंह में पानी आ जाता है. बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी बड़े ही चाव के साथ इसे खाते हैं. हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे शाहजहांपुर के फेमस मोमोज के बारे में, जहां सबसे अधिक भीड़ लगती है.

Momos in shahjahanpur: यूपी के इस शहर में मची नेपाली मोमोज की धूम, दूर-दूर से खाने आते हैं लोग 9

शाहजहांपुर में मोमोज

वैसे तो भारत के सभी हिस्सों में मोमोज के लवर आपको मिल जाएंगे. अगर आप यूपी के शाहजहांपुर में हैं तो नेपाली मोमोज का स्वाद लेना न भूलें. सुबह से लेकर रात कर इस मोमोज के यहां लोगों की भीड़ लगी रहती है.

Also Read: IRCTC लेकर आया है केरल घूमने का शानदार मौका, जानें किराया
Momos in shahjahanpur: यूपी के इस शहर में मची नेपाली मोमोज की धूम, दूर-दूर से खाने आते हैं लोग 10

नेपाली मोमोज

मोमोज और इसकी चटपटी चटनी बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक इसे बड़े चाव से खाते हैं. मोमोज शाहजहांपुर का आज फेमस फूड बन गया है. यहां हॉल इलाके में शाम के वक्त नेपाली मोमोज का स्टॉल लगाता है. यहां का मोमोज खाने दूर-दूर से लोग आते हैं.

Momos in shahjahanpur: यूपी के इस शहर में मची नेपाली मोमोज की धूम, दूर-दूर से खाने आते हैं लोग 11

मोमोज का रेट

दरअसल शाहजहांपुर के नेपाली मोमोज स्टीम वाले के यहां आपको वेज मोमोज और पनीर मोमोज दोनो मिल जाएगा. अगर आप नेपाली मोमोज के यहां वेज मोमोज फुल प्लेट लेते हैं तो उसकी कीमत 40 रुपए है.

Also Read: बिना वीजा जा रहे हैं थाईलैंड घूमने तो इन जगहों पर विजिट करना न भूलें
Momos in shahjahanpur: यूपी के इस शहर में मची नेपाली मोमोज की धूम, दूर-दूर से खाने आते हैं लोग 12

फुल प्लेट में आपको 12 पीस मोमोज मिल जाएगा. हाफ प्लेट की कीमत 20 रुपए है. हाफ प्लेट में 6 पीस मोमोस मिलेगा. पनीर मोमोज 12 पीस की फुल प्लेट की कीमत 50 रुपए है. जबकि 6 पीस वाली हाफ प्लेट की कीमत 25 रुपए है.

Momos in shahjahanpur: यूपी के इस शहर में मची नेपाली मोमोज की धूम, दूर-दूर से खाने आते हैं लोग 13

शाहजहांपुर का नेपाली मोमोज

बता दें कि वैसे तो शाहजहांपुर में मोमोज की बहुत सारी दुकानें हैं लेकिन नेपाली मोमोज का स्वाद सबसे अलग है. शाम होते ही यहां पर ग्राहकों की भीड़ लग जाती है.

Also Read: Destinations In Winter: दिसंबर-जनवरी महीने में घूमने का है मन तो इन डेस्टिनेशन को ट्रैवल लिस्‍ट में करें शामिल

Next Article

Exit mobile version