Monalisa Photos: सोशल मीडिया की सेंसेशन मोनालिसा बनी ‘दंगल’ क्वीन, साड़ी वाली नारी ने नए लुक से ‘क्रेजी किया रे’

Monalisa Photos: आए दिन सोशल मीडिया सेंसेशन मोनालिसा नए लुक से फैंस को क्रेजी करने में जुटी रहती हैं. अब, मोनालिसा ने दंगल क्वीन के अवतार में फोटोज पोस्ट किया है. उनकी फोटो पर फैंस के भी कई कमेंट्स हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2021 6:38 PM
undefined
Monalisa photos: सोशल मीडिया की सेंसेशन मोनालिसा बनी ‘दंगल’ क्वीन, साड़ी वाली नारी ने नए लुक से ‘क्रेजी किया रे’ 5

Monalisa Photos: आए दिन सोशल मीडिया सेंसेशन मोनालिसा नए लुक से फैंस को क्रेजी करने में जुटी रहती हैं. कभी मोनालिसा साड़ी लुक में दिखती हैं तो कभी क्रॉप टॉप और स्कर्ट में कहर ढाती हैं. अब, मोनालिसा ने दंगल क्वीन के अवतार में फोटोज पोस्ट किया है. उनकी फोटो पर फैंस के भी कई कमेंट्स हैं.

Monalisa photos: सोशल मीडिया की सेंसेशन मोनालिसा बनी ‘दंगल’ क्वीन, साड़ी वाली नारी ने नए लुक से ‘क्रेजी किया रे’ 6

सोशल मीडिया प्लेटफार्म Instagram पर सोमवार को भोजपुरी एक्ट्रेस और टीवी इंडस्ट्री की फेमस फेस मोनालिसा पूरी तरह बदली नजर आईं. मोनालिसा ने एथलेक्टिक ड्रेस में फोटोज डालकर फैंस को सरप्राइज दिया. मोनालिसा ने पोस्ट में अपनी दिलकश अदाओं और फिटनेस गोल के बारे में भी बताया.

Monalisa photos: सोशल मीडिया की सेंसेशन मोनालिसा बनी ‘दंगल’ क्वीन, साड़ी वाली नारी ने नए लुक से ‘क्रेजी किया रे’ 7

आए दिन भोजपुरी फिल्मों की ब्यूटी क्वीन और टीवी इंडस्ट्री की जानी-पहचानी फेस मोनालिसा फोटोज से अपने फैंस को चौंकाती रहती हैं. वो Instagram पर फोटोज और वीडियोज पोस्ट करती रहती हैं. रविवार को भी मोनालिसा ने साड़ी पहने फोटो पोस्ट किए थे. उनकी फोटो को यूजर्स ने काफी पसंद किया था.

Monalisa photos: सोशल मीडिया की सेंसेशन मोनालिसा बनी ‘दंगल’ क्वीन, साड़ी वाली नारी ने नए लुक से ‘क्रेजी किया रे’ 8

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा की अदाओं को देखकर आप भी उनके फैन हुए बिना नहीं रह सकेंगे. उनका असली नाम अंतरा विस्वास है. काफी स्ट्रगल के बाद उन्होंने इंडस्ट्री में खास मुकाम बनाया है. आज भी उनका सोशल मीडिया पर क्रेज देखा जाता है. नई तसवीर में भी उनका लुक पसंद किया जा रहा है.

Also Read: बॉलीवुड एक्ट्रेस भी शरमा जाएं, भोजपुरी इंडस्ट्री की पांच हुस्न परियों का जलवा आपने भी देखा है?

Next Article

Exit mobile version