कांके रिसोर्ट में भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह जैसे ही स्टेज पर पहुंचीं, लोगों ने जोरदार स्वागत किया. अक्षरा ने भोजपुरी गीतों के साथ-साथ डांस से भी सबको झुमाया. वहीं अल्ताफ राजा ने तुम तो ठहरे परदेसी साथ क्या निभाओगे… आवारा हवा का झोंका हूं… जा बेवफा जा… जैसे गानों से मनोरंजन किया. गायक धनंजय शर्मा ने मनोरंजन के साथ-साथ दर्द भरे गाने भी लोगों को सुनाये. झुमका झुलनिया सब दे दिह-दिल न कौनो सवतीन के दिह आदि गाने गाये. साथ विवेक सिंह भी थे. गुंजन सिंह ने कहा कि लोगों ने खूब इंज्वॉय किया.
यहां नये साल का स्वागत लोगों ने खास तरीके से किया. मुंबई के डीजे राहुल और मुंबई से ही सेलिब्रेटी बार टेंडर थे. इन्होंने काफी खास तरीके से कॉकटेल और मॉकलेट को सर्वकिया. वहीं, सांबा डांस ग्रुप ने काफी मनोरंजन कराया. फायर शो और जगलिंग शो भी था.
रात के ठीक 12 बजे घड़ी की सूई जैसे ही एक साथ मिली, सभी ओर हैप्पी न्यू ईयर का शोर था. लोगों ने एक-दूसरे को गले मिलकर नये साल की शुभकामनाएं दी. पहली जनवरी के स्वागत के साथ-साथ देर रात तक रांची झूमती रही. नृत्य-संगीत, म्यूजिक की धुन पर जश्न का नशा सबके सिर चढ़कर बोलता रहा.
होटल रेडिशन ब्लूमें ड्रामेबाज बैंड ने जमकर थिरकाया. लोगों ने डीजे का खूब मजा लिया. तूने मारी एंट्रिया…, बचना ऐ हसीनों…जैसे गानों पर सब झूम उठे. इस दौरान विदेशी टीम ने भी अपने बेहतरीन परफॉर्मेंस से आकर्षित किया. यहां डांस फ्लोर के साथ-साथ अनलिमिटेड प्रीमियम बेवरेज और लाविश बुफे था.
जिमखाना क्लब में नये साल का जश्न यादगार बन गया. ओमेगा- 2023 थीम पर सजे डांस फ्लोर पर सब थिरक उठे. रंग-बिरंगी रोशनी और थीम पर पूरा परिसर किसी दिवा नाइट की तरह एक अलग ही माहौल पैदा कर रहा था. इस लम्हे को यादगार बनाने के लिए लाइव सिंगिंग विद सुकेतु बैंड की टीम शो स्टॉपर्स मंच पर थी. रात नौ बजे के करीब बैंड्स ने अपनी प्रस्तुति ‘रांची यू आर अमेजिंग’ कहते हुए शुरू की. हिंदी, अंग्रेजी, पंजाबी, हरयाणवी, बांग्ला, पूर्वांचली भोजपुरी के साथ-साथ 60 और 70 के दशक के एल्बम सीरीज में एक के बाद एक बजते चले गए. संगीत के साथ मस्ती के दीवानों ने पूरे जोश-जुनून और जज्बे के साथ न्यू इयर नाइट का स्वागत किया. बैंड लाइव शो का आगाज 2014 की फिल्म ‘हैप्पी एंडिंग’ के साथ हुआ. नाचो सारे.. जी फाड़ के… गाने के साथ… कार्यक्रम का आगाज हुआ. इस दौरान जैसे-जैसे घड़ी की सुईंया 12 बजे की ओर बढ़ रही थी. जवां दिलों की धड़कने भी तेज होने लगी. फिर 1, 2 व 3 की काउंटिंग के साथ नये साल का स्वागत किया गया.