17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PHOTO: नये साल पर गुमला का बिरसा मुंडा एग्रो पार्क सजधज कर तैयार, मनोरंजन के ये हैं इंतजाम

New Year 2023: गुमला के बिरसा मुंडा एग्रो पार्क में नववर्ष के मौके पर 20 हजार से अधिक की संख्या में हुजूम उमड़ने की संभावना है. रंग बिरंगे फूलों का अनूठा संग्रह लोगों का मन मोह लेता है. टॉय ट्रेन, बोटिंग पोइंट, जू-पार्क, नविनिर्मत मछली घर, सांध्य भवन, कैफेटेरिया सहित कई मनोरंजन के साधन उपलब्ध हैं.

Undefined
Photo: नये साल पर गुमला का बिरसा मुंडा एग्रो पार्क सजधज कर तैयार, मनोरंजन के ये हैं इंतजाम 5

कोलंबस झूला बड़े लोगों के लिए भी है. हाथी, डॉयनोसोर सहित कई आकर्षक स्टैच्यू बच्चों को खूब भाते हैं. पार्क में लगा लगे झूले का हर तबके के लोग लुफ्त उठा सकते हैं. एक साथ 15 हजार से अधिक लोग पार्क का भ्रमण कर सकते हैं. लकड़ी का बना पुल व आकर्षक खजूर वृक्ष में विद्युत सज्जा लोगों का ध्यान बरबस ही अपनी ओर आकर्षित करती है. जगह-जगह पर पार्क में बैठने का उचित प्रबंध है.

Undefined
Photo: नये साल पर गुमला का बिरसा मुंडा एग्रो पार्क सजधज कर तैयार, मनोरंजन के ये हैं इंतजाम 6

बच्चों के लिए मनोरंजन के साधन उपलब्ध हैं. म्यूजिक की धुन पर लोग सपरिवार यहां नववर्ष का आनंद उठायेंगे. पार्क में विदेशी फूलों का अनूठा संग्रह, गेंदा, चमेली, गुलाब, सूर्यमुखी, चंपा, चमेली सहित अन्य फूलों के बगीचे हैं. पेयजल की समुचित व्यवस्था है. पार्क के बीचोंबीच बिरसा मुंडा एग्रो पार्क के चारों ओर बना झरना आकर्षक का केंद्र है. झरने के किनारे यहां लोग शौक से अपनी तस्वीर लेते हैं. नववर्ष के मौके पर पार्क के समीप मेले का माहौल रहता है.

Undefined
Photo: नये साल पर गुमला का बिरसा मुंडा एग्रो पार्क सजधज कर तैयार, मनोरंजन के ये हैं इंतजाम 7

वर्ष 2022 की विदाई व नववर्ष के स्वागत को लेकर अभी से खुमारी छा गयी है. पार्क में हर दिन शाम को भीड़ उमड़ रही है. लोग परिवार के साथ पार्क घूमने पहुंच रहे हैं. इधर, गुमला पुलिस ने भी पार्क के समीप सुरक्षा बढ़ा दी है. गश्ती में पुलिस डटी रहती है. पार्क के प्रबंधक मनीष ने बताया कि इस वर्ष पार्क में कई प्रकार के मनोरंजन के साधन उपलब्ध कराये गये हैं, ताकि लोगों को नववर्ष की खुशी मनाने में मजा आये. पर्यटकों को पार्क के अंदर किसी प्रकार की परेशानी न हो. इसका पूरा ख्याल रखा जायेगा.

Undefined
Photo: नये साल पर गुमला का बिरसा मुंडा एग्रो पार्क सजधज कर तैयार, मनोरंजन के ये हैं इंतजाम 8

केयर टेकर सुभाष जायसवाल ने बताया कि पार्क को पहले की अपेक्षा सुंदर व आकर्षक ढंग सजाया गया है. दो वर्षों के बाद पार्क में घूमने लोग आयेंगे. इसलिए लोगों की सुविधा को देखते हुए पार्क में कई व्यवस्था की गयी है. बच्चों के साथ बड़े लोग भी पार्क में मस्ती करते नजर आयेंगे.

रिपोर्ट : दुर्जय पासवान, गुमला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें