17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Nita Ambani Silk Saree: हाथ से बुनी बनारसी ब्रोकेड साड़ी में नजर आयीं रिलायंस फाउंडेशन चेयरपर्सन

Nita Ambani Silk Saree - रिलायंस इंडस्ट्रीज की वार्षिक आम सभा (Reliance AGM 2023) के मौके पर नीता अंबानी ने बेहद खूबसूरत बनारसी सिल्क ब्रोकेड साड़ी पहनी हुई थी. यह उत्तम लैवेंडर बुनाई वाराणसी की सदियों पुरानी शिल्प कौशल का नमूना है.

Nita Ambani In Beautiful Banarasi Saree : रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी ने आरआईएल की 46वीं एजीएम में रिलायंस परिवार को वर्चुअली संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने एनएमएसीसी के लॉन्च और आरएफ के काम पर अपनी बात रखी.

Undefined
Nita ambani silk saree: हाथ से बुनी बनारसी ब्रोकेड साड़ी में नजर आयीं रिलायंस फाउंडेशन चेयरपर्सन 6

नीता अंबानी ने इस अवसर पर मास्टर कारीगर इकबाल अहमद द्वारा हाथ से बुनी गई बनारसी ब्रोकेड साड़ी पहनकर शोभा बढ़ाई. यह उत्तम लैवेंडर बुनाई वाराणसी की सदियों पुरानी शिल्प कौशल का नमूना है.

Undefined
Nita ambani silk saree: हाथ से बुनी बनारसी ब्रोकेड साड़ी में नजर आयीं रिलायंस फाउंडेशन चेयरपर्सन 7

बनारसी ब्रोकेड साड़ियां बारीक रेशम से बुनी जाती है. हाथ की कारीगरी का यह बेहतरीन नमूना है. इसमें जटिल डिजाइन बर्फी बूटी, कोनिया पैस्ले रूपांकनों और पारंपरिक जरी के काम के साथ भारतीय कलात्मकता की विविधता को दर्शाया जाता है.

Undefined
Nita ambani silk saree: हाथ से बुनी बनारसी ब्रोकेड साड़ी में नजर आयीं रिलायंस फाउंडेशन चेयरपर्सन 8

इसका जटिल डिजाइन बर्फी बूटी, कोनिया पैस्ले रूपांकनों और पारंपरिक जरी के काम के साथ भारतीय कलात्मकता की विविधता को दर्शाता है.

Undefined
Nita ambani silk saree: हाथ से बुनी बनारसी ब्रोकेड साड़ी में नजर आयीं रिलायंस फाउंडेशन चेयरपर्सन 9

बनारसी बुनाई रिलायंस फाउंडेशन के ‘स्वदेश’ द्वारा समर्थित कई क्षेत्रीय कला रूपों में से एक है, जो भारत की पारंपरिक कला और शिल्प को संरक्षित और बढ़ावा देने की हमारी विनम्र पहल है.

Undefined
Nita ambani silk saree: हाथ से बुनी बनारसी ब्रोकेड साड़ी में नजर आयीं रिलायंस फाउंडेशन चेयरपर्सन 10

नीता अंबानी की हालिया उपस्थिति के माध्यम से, उन्होंने हमारे पारंपरिक कारीगरों और उस विरासत को श्रद्धांजलि अर्पित की है जिसे उन्होंने पीढ़ियों से आगे बढ़ाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें