Richest State 2023: भारत की विविधता और एकता पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. अलग-अलग देशों से लोग यहां घूमने आते हैं. हम आपको इस आर्टिकल में भारत के सबसे अमीर राज्यों के बारे में बताएंगे, तो चलिए जानते हैं विस्तार से.
भारत का सबसे अमीर राज्य
दरअसल साल 2021-22 के GSDP गणना के अनुसार हम आपको भारत के सबसे अमीर राज्यों के बारे में बताने वाले हैं, जिसके बारे में आपने शायद सोचा नहीं होगा.
महाराष्ट्र
भारत का सबसे अमीर राज्य महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई है. 400 बिलियन अमेरिकी डॉलर GSDP के साथ मुंबई सबसे अमीर राज्य की सूची में शामिल है. बता दें कि मायानगरी शहर देश के सबसे आबादी वाले राज्य में भी आता है.
तमिलनाडु
भारत के दूसरे सबसे अमीर राज्य में तमिलनाडु है. तमिलनाडु की जीएसडीपी रु. 19.43 ट्रिलियन (265.49 बिलियन अमेरिकी डॉलर) है. इस राज्य में भी देश की 50 प्रतिशत आबादी रहती है.
Also Read: PHOTOS: 72 साल बाद पकिस्तान में खुला हिंदू मंदिर, नजारा देख पाकिस्तानी रह गए हैरान, आप भी देखें तस्वीरेंगुजरात
भारत के सबसे अमीर राज्यों में गुजरात भी शामिल है. 259.25 बिलियन अमेरिकी डॉलर जीएसडीपी के साथ यह राज्य देश के अमीर राज्यों की सूची में है. बता दें गुजरात में तम्बाकू, सूती कपड़े और बादाम की खेती की जाती है.
कर्नाटक
भारत के सबसे अमीर राज्यों की सूची में कर्नाटक का भी नाम शामिल है. यहां की 247.38 बिलियन अमेरिकी डॉलर जीएसडीपी है. बता दें कर्नाटक में कपास, कपड़ा, खाद्य उत्पाद, विद्युत मशीनरी, उर्वरक, सीमेंट, कागज का निर्माण होता है.
Also Read: PHOTOS: ये हैं भारत का ‘मिनी इजरायल’, जहां घूमने के लिए सबसे अधिक आते हैं यहूदी, देखें तस्वीरेंउत्तर प्रदेश
भारत के सबसे अमीर राज्यों की लिस्ट में उत्तर प्रदेश का भी नाम शामिल है. 234.96 बिलियन अमेरिकी डॉलर जीएसडीपी के साथ यूपी भारत के सबसे अमीर राज्यों में है. बता दें कि उत्तर प्रदेश काफी तेजी से विकसित हुआ है.
राजस्थान
भारत के सबसे अमीर राज्य में राजस्थान का भी नाम शामिल है. 2020-21 में यहां की जीएसडीपी 11.98 ट्रिलियन रही है. बता दें राजस्थान में में सोना, चांदी, बलुआ पत्थर का उत्पादन होता है.
Also Read: PHOTOS: राजधानी लखनऊ के इन मार्केट्स में मात्र 10 रुपये से शुरू होती है शॉपिंग, फॉरेनर्स भी करते हैं खरीददारी