23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PHOTOS: अब थाईलैंड में जाने के लिए भारतीयों को नहीं लेना होगा Visa, जानें कब से कब है छूट

Thailand Extends Visa-Free Entry To Indian: अगर आप भी घुमक्कड़ हैं और थाईलैंड जाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. दरअसल भारतीय पर्यटकों को अब थाईलैंड जाने के लिए Visa नहीं लेना पड़ेगा. आइए जानते हैं कब से कब तक है छूट

Undefined
Photos: अब थाईलैंड में जाने के लिए भारतीयों को नहीं लेना होगा visa, जानें कब से कब है छूट 7

Thailand Extends Visa-Free Entry To Indian: भारत को घुमक्कड़ों का देश कहा जाता है. यहां के लोग देश-विदेश में सबसे अधिक घूमना पसंद करते हैं. अगर आप भी घुमक्कड़ हैं और थाईलैंड जाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. दरअसल भारतीय पर्यटकों को अब थाईलैंड जाने के लिए Visa नहीं लेना पड़ेगा. आइए जानते हैं कब से कब तक है छूट.

Undefined
Photos: अब थाईलैंड में जाने के लिए भारतीयों को नहीं लेना होगा visa, जानें कब से कब है छूट 8

अब भारतीय बिना वीजा घूम सकते हैं थाईलैंड

भारतीयों के लिए थाईलैंड ने बड़ा तोहफा दिया है. दरअसल अब भारतीय बिना वीजा के थाईलैंड की सैर कर सकते हैं. जी हां, थाईलैंड जाने के लिए अब भारत और ताइवान से आने वाले लोगों के लिए वीजा की जरूरत नहीं पड़ेगी.

Also Read: Mehndi Design: करवा चौथ पर हाथों पर लगाएं ये लेटेस्ट डिजाइन वाली मेहंदी, बहुत ही आसान है इसे लगाना
Undefined
Photos: अब थाईलैंड में जाने के लिए भारतीयों को नहीं लेना होगा visa, जानें कब से कब है छूट 9

थाईलैंड वीजा फ्री

गौरतलब है कि रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, भारत के लोग बिना वीज़ा के ही अब थाईलैंड घूमने जा सकते हैं. यह ऑफर अगले महीने 10 नवंबर 2023 से शुरू है और अगले साल 10 मई 2024 तक ही है. अगर आप विदेश घूमने की सोच रहे हैं तो आपके लिए यह सुनहरा मौका है.

Undefined
Photos: अब थाईलैंड में जाने के लिए भारतीयों को नहीं लेना होगा visa, जानें कब से कब है छूट 10

कब तक थाईलैंड में बिना वीजा घूम सकते हैं भारतीय

भारत और ताइवान से आने वाले लोग थाईलैंड में 30 दिनों तक बिना वीजा के घूम सकते हैं.

Also Read: Diwali Fair 2023: भारत में इन जगहों पर लगता है दिवाली मेला, बच्चों के साथ घूमने के लिए जल्द बना लें प्लान
Undefined
Photos: अब थाईलैंड में जाने के लिए भारतीयों को नहीं लेना होगा visa, जानें कब से कब है छूट 11

ये हैं थाईलैंड में घूमने की जगहें

थाईलैंड एक खूबसूरत देश है और वहाँ घूमने के लिए कई मनोरंजनीय स्थल हैं. यहां कुछ प्रमुख जगहों का उल्लेख किया गया है:

बैंकॉक: थाईलैंड की राजधानी, बैंकॉक एक व्यस्त और विविध शहर है जिसमें आप भव्य मंदिरों, बाजारों, खाने-पीने के स्थलों, और नाइटलाइफ का आनंद ले सकते हैं.

चियांग माई: यह शहर थाईलैंड के उत्तर पश्चिम में स्थित है और यहां के प्राकृतिक सौंदर्य और आदिवासी संस्कृति का अनुभव कर सकते हैं.

Undefined
Photos: अब थाईलैंड में जाने के लिए भारतीयों को नहीं लेना होगा visa, जानें कब से कब है छूट 12

फुकेट: फुकेट एक प्रमुख पर्यटन स्थल है और यहां आप शांत समुंदर किनारे, जीवन्त नाइटलाइफ, और विभिन्न प्रकार के विभिन्न गतिविधियों का आनंद ले सकते हैं.

चियांग राय: यह छोटा और शांत बीच शहर आपके लिए अवसर प्रदान कर सकता है जहां आप समुद्र किनारे पर आराम से बिता सकते हैं.

आयुत्थया: यह एक प्राचीन शहर है जिसमें बौद्ध मंदिर और प्राचीन खगोलशास्त्रीय स्थल हैं.

पाई: यह एक चरम पूर्वी शहर है और यहां के खूबसूरत पर्वत और अद्वितीय यात्रा का आनंद ले सकते हैं.

थाईलैंड में ये केवल कुछ स्थल हैं, इसके अलावा भी आप वहां के विभिन्न छोटे-बड़े शहरों और प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद ले सकते हैं. यहां आप अपनी पसंद के आधार पर अपने यात्रा की योजना बना सकते हैं.

Also Read: PHOTOS: भारत के इन शहरों में रहते हैं सबसे अधिक अमीर लोग, यकीन न हो तो देख लें लिस्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें