Kullu Shimla Flight: अब अमृतसर से सीधे करें कुल्लू-शिमला की सैर, जानिए फ्लाइट की टाइमिंग और किराया
Kullu Shimla Flight: कुल्लू और शिमला दोनों ही हिमाचल प्रदेश में स्थित प्रमुख पर्यटन स्थल हैं. अगर आप भी यहां घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. क्योंकि अमृतसर से कुल्लू और शिमला के लिए हवाई यात्रा शुरू हो रही है. चलिए जानते हैं किराया.
Kullu Shimla Flight: कुल्लू और शिमला दोनों ही हिमाचल प्रदेश में स्थित प्रमुख पर्यटन स्थल हैं. यहाँ के सुन्दर वातावरण, प्राकृतिक सौंदर्य और पर्वतीय स्थलों लोगों को अपनी ओर खींचती है. देश-विदेश से पर्यटक यहां सैर करने आते हैं. अगर आप भी यहां घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. क्योंकि अमृतसर से कुल्लू और शिमला के लिए हवाई यात्रा शुरू हो रही है. चलिए जानते हैं किराया.
कुल्लू हवाई सेवा
अमृतसर से सीधे कुल्लू और शिमला के लिए 1 अक्टूबर से हवाई सेवा शुरू की जा रही है. यह सेवा सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को ही चलेगी.
Also Read: Shimla Train Route: शिमला घूमने जाने वालों के लिए खुशखबरी! इस रूट पर दो नई ट्रेनें हुईं लॉन्च, जानिए शेड्यूलअमृतसर से कुल्लू-शिमला के लिए फ्लाइट की टाइमिंग
अगर आप अमृतसर रहते हैं और कुल्लू-शिमला घूमने का प्लान बना रहे हैं तो सीधे एयरपोर्ट से कुल्लू पहुंच सकते हैं. जी हां, एलायंस एयर ने कुल्लू-अमृतसर-कुल्लू मार्ग के लिए टिकट बुकिंग सुविधा भी शुरू कर दी है.
अमृतसर के लिए सुबह प्रातः 8.25 बजे कुल्लू से फ्लाइट उडान भरेगी, जो सुबह 9.30 बजे आपको अमृतसर पहुंचेगी. इसके बाद आपको अमृतसर से कुल्लू-शिमला जाने के लिए फ्लाइट सुबह 10 बजे मिलेगी, जो आपको 11.05 बजे कुल्लू पहुंचेगी.
कुल्लू-शिमला हवाई टिकट
आपको बता दें कुल्लू से अमृतसर आने के लिए आपको 2 हजार 637 रुपये हवाई किराया देना होगा. जबकि अमृतसर से कुल्लू जाने के लिए आपको 3 हजार 284 रुपये किराया देना होगा.
Also Read: Goa Fashion Tips: जा रहे हैं गोवा घूमने तो ड्रेसिंग सेंस से न करें कंप्रोमाइज