Loading election data...

कोरोना के बीच एक और जानलेवा वायरस की दस्तक, खौफ में बिहार

बिहार में एक और जानलेवा वायरस दस्तक दे रहा है. सूत्रों की माने तो पिछले दो महीने में पटना समेत राज्य के कुछ हिस्सों में कौओं और सुअरों की अचानक मौत के उनकी सैम्पल जांच कराई गयी जिसमें बर्ड फ्लू बीमारी की पुष्टि हुई है.

By Pritish Sahay | March 18, 2020 4:53 AM
undefined
कोरोना के बीच एक और जानलेवा वायरस की दस्तक, खौफ में बिहार 4

पशुपालन विभाग हालांकि अभी बर्ड फ्लू और स्वाइन फ्लू के मामलों से इंकार कर रहा है, पर उसकी एनीमल हेल्थ एंड प्रोडक्शन इंस्टीच्यूट स्वाइन फीवर से सुअरों और कौवों की मौत होने की बात स्वीकार कर रहा है.

कोरोना के बीच एक और जानलेवा वायरस की दस्तक, खौफ में बिहार 5

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पिछले दो माह में पटना समेत राज्य के कुछ हिस्सों में कौओं और सुअरों की अचानक मौत के बाद उनके सैम्पल जांच के लिए कोलकाता भेजे गए थे. जांच रिपोर्ट में बर्ड फ्लू बीमारी की पुष्टि हुई है.

कोरोना के बीच एक और जानलेवा वायरस की दस्तक, खौफ में बिहार 6

निरंतर बदलते मौसम के कारण किसी बीमारी की आशंका के मद्देनजर पूरे राज्य में सर्विलांस बढ़ा दी गई है. कहा कि यही बीमारी यदि किसी पॉल्ट्री फार्म में निकलती तो वहां और आसपास के क्षेत्रों में मुर्गे-मुर्गियों की सामूहिक किलिंग होती.

Exit mobile version