Loading election data...

OnePlus Ace 2 Pro की इस दिन होगी एंट्री, 24GB रैम और 1TB स्टोरेज से लोडेड, देखें फोटोज

OnePlus आने वाले कुछ ही दिनों में अपने Ace 2 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है. कंपनी ने इसे लेकर कुछ जानकारी शेयर की है. कंपनी ने बताया है कि इस फोन में 24GB रैम के साथ 1TB इंटरनल स्टोरेज की सुविधा दी जाएगी. इन फीचर्स के साथ OnePlus का यह स्मार्टफोन बहुत फास्ट और पावरफुल होने वाला है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 13, 2023 3:44 PM
undefined
Oneplus ace 2 pro की इस दिन होगी एंट्री, 24gb रैम और 1tb स्टोरेज से लोडेड, देखें फोटोज 6

OnePlus का नया स्मार्टफोन Ace 2 Pro जल्द ही दुनिया के सामने पेश करने जा रहा है. रिपोर्ट्स की मानें, तो पावरफुल फीचर्स से लोडेड यह स्मार्टफोन 16 अगस्त को चीन में लॉन्च किया जा सकता है. इसके कुछ ही दिनों बाद इसे भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि इस बारे में ऑफिशियल जानकारी आनी पेश की जानी अभी बाकी है.

Oneplus ace 2 pro की इस दिन होगी एंट्री, 24gb रैम और 1tb स्टोरेज से लोडेड, देखें फोटोज 7

OnePlus Ace 2 Pro Specs: मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ सर्टिफिकेशन जैसे फीचर्स दिये जा सकते हैं. OnePlus के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में 6.74 इंच का OLED डिस्प्ले दिये जाने की उम्मीद है. वहीं, बात करें फ्रंट कैमरा की तो इस स्मार्टफोन में पंच होल कटआउट दिया जा सकता है. पावरफुल परफॉरमेंस के लिए इस स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट से लैस हो सकता है. फोन को पावर देने के लिए कंवनी इसमें 150W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दे सकती है.

Oneplus ace 2 pro की इस दिन होगी एंट्री, 24gb रैम और 1tb स्टोरेज से लोडेड, देखें फोटोज 8

OnePlus Ace 2 Pro Storage: वनप्लस ने अपने इस नये स्मार्टफोन में 24 GB की पावरफुल रैम के साथ 1TB इंटरनल स्टोरेज की सुविधा दी जाएगी. माना जा रहा है कि इन फीचर्स के साथ OnePlus का यह स्मार्टफोन काफी फास्ट और पावरफुल होगा.

Oneplus ace 2 pro की इस दिन होगी एंट्री, 24gb रैम और 1tb स्टोरेज से लोडेड, देखें फोटोज 9

OnePlus Ace 2 Pro के बारे में ऐसा कहा जा रहा है कि 24GB रैम के साथ आने वाला यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन होगा. OnerPlus 2 Pro में बेहतर गेमिंग एक्सपीरिएंस के लिए X- Axis Linear Motor दिया जा सकता है. इसके साथ ही, इसमें बायोनिक वाइब्रेटिंग मोटर भी मिलेगा.

Oneplus ace 2 pro की इस दिन होगी एंट्री, 24gb रैम और 1tb स्टोरेज से लोडेड, देखें फोटोज 10

OnePlus Ace 2 Pro से जुडी कुछ लीक्स सामने आयी है जिससे पता चलता है कि इस स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और बायोनिक वाइब्रेशन सेंसर मोटर दिया जा सकता है. इसके साथ ही, स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Gen 2 SoC चिपसेट दिया जा सकता है. बताया जा रहा है कि इस फोन की रैम चिप SK Hynix द्वारा बनायी गई है और यह 54 ऐप्स काे एक्टिव रखती है. यही नहीं, इस दमदार चिप के दम पर यह फोन 41 ऐप्स को 72 घंटों तक बैकग्राउंड में चलाने की क्षमता रखता है.

Next Article

Exit mobile version