जश्न-ए-आजादीः लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी, देखें तस्वीरें

undefinedundefinedundefinedundefinedundefinedundefinedundefinedundefinedundefinedundefinedundefinedundefined देशभर में आजादी की 73वीं वर्षगांठ का जश्न मनाया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले पर तिरंगा फहराया. लाल किले से लगातार छठवीं बार पीएम ने देश को संबोधित किया. दो तिहाई बहुमत के साथ दोबारा सत्‍ता में वापसी करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्‍तान के बालाकोट एयर स्‍ट्राइक, जम्‍मू-कश्‍मीर से आर्टिकल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 15, 2019 2:30 PM

undefinedundefinedundefinedundefinedundefinedundefinedundefinedundefinedundefinedundefinedundefinedundefined

देशभर में आजादी की 73वीं वर्षगांठ का जश्न मनाया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले पर तिरंगा फहराया. लाल किले से लगातार छठवीं बार पीएम ने देश को संबोधित किया. दो तिहाई बहुमत के साथ दोबारा सत्‍ता में वापसी करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्‍तान के बालाकोट एयर स्‍ट्राइक, जम्‍मू-कश्‍मीर से आर्टिकल 370 के खात्‍मे के बाद गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस पर मोदी 2.0 के बड़े फैसलों के बारे में बात की. कुछ नए एलान किए वहीं पुराने संकल्पों को भी दोहराया. इस मौके पर पीएम मोदी ट्रेडिशनल लिबास में नजर आए. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश की जनता को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने सफेद रंग का खादी कुर्ता पहना हुआ था. वहीं उन्होंने सिर पर जोधपुरी पगड़ी और गले में गमछा डाल रखा था.

Next Article

Exit mobile version