24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

OTT Release Feb 2024: आर्या 3 से लेकर Bhakshak तक, फरवरी में OTT पर रिलीज हो रहे ये फिल्में- वेब सीरीज, LIST

OTT Releases In February 2024: पिछले कुछ सालों में ओटीटी प्लेटफार्मों की मांग बढ़ी है. अब दर्शक ओटीटी पर अपनी पसंद की वेब सीरीज कभी भी देख लेते है. फरवरी के महीने में कई दमदार सीरीज रिलीज होने वाली है, जिसके बारे में आपको बताते है.

Undefined
Ott release feb 2024: आर्या 3 से लेकर bhakshak तक, फरवरी में ott पर रिलीज हो रहे ये फिल्में- वेब सीरीज, list 8

‘सैंधव’ 2 फरवरी को प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है. इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी अलग अंदाज में दिखेंगे. नवाजुद्दीन के अलावा इसमें आर्य, श्रद्धा श्रीनाथ, रुहानी शर्मा, एंड्रिया जेरेमिया और बेबी सारा है.

Undefined
Ott release feb 2024: आर्या 3 से लेकर bhakshak तक, फरवरी में ott पर रिलीज हो रहे ये फिल्में- वेब सीरीज, list 9

‘आर्या सीजन 3’, 9 फरवरी, 2024 को डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज होगी. इसके दोनों सीजन सुपरहिट रहे थे. वेब सीरीज में सुष्मिता सेन ने मुख्य रोल निभाया था.

Undefined
Ott release feb 2024: आर्या 3 से लेकर bhakshak तक, फरवरी में ott पर रिलीज हो रहे ये फिल्में- वेब सीरीज, list 10

आर्या सीजन 3‘ में सुष्मिता के साथ इला अरुण, सिकंदर खेर, इंद्रनील सेनगुप्ता, विकास कुमार, माया सराओ, गीतांजलि कुलकर्णी, श्वेता पसरीचा, वीरेन वजीरानी ने भी काम किया है. यह शो राम माधवानी द्वारा निर्मित और सह-निर्देशित है.

Also Read: Mirzapur 3 OTT Release Date: मिर्जापुर 3 में कालीन भैया लेंगे बदला,इस दिन ओटीटी पर होगी रिलीज, जानें रिलीज डेट
Undefined
Ott release feb 2024: आर्या 3 से लेकर bhakshak तक, फरवरी में ott पर रिलीज हो रहे ये फिल्में- वेब सीरीज, list 11

भक्षक में भूमि पेडनेकर, संजय मिश्रा, साई ताम्हणकर और आदित्य श्रीवास्तव हैं. ये फिल्म 9 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. इसमें भूमि एक पत्रकार के रोल में दिखेंगी.

Undefined
Ott release feb 2024: आर्या 3 से लेकर bhakshak तक, फरवरी में ott पर रिलीज हो रहे ये फिल्में- वेब सीरीज, list 12

वास्तविक जीवन की परेशान करने वाली घटनाओं से प्रेरणा लेते हुए, फिल्म में पेडनेकर एक खोजी पत्रकार की भूमिका में हैं. पुलकित द्वारा निर्देशित फिल्म को आप 9 फरवरी से नेटफ्लिक्स पर देख सकते है.

Undefined
Ott release feb 2024: आर्या 3 से लेकर bhakshak तक, फरवरी में ott पर रिलीज हो रहे ये फिल्में- वेब सीरीज, list 13

‘द इंद्राणी मुखर्जी स्टोरी: बरीड ट्रुथ’ शीना बोरा हत्याकांड पर केंद्रित है. यह सीरीज 23 फरवरी 2024 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. ये एक डॉक्यूमेंट्री-सीरीज है, जिसमें इंद्राणी मुखर्जी, उनके बच्चों विधि मुखर्जी और मिखाइल बोरा के साथ-साथ अनुभवी पत्रकारों और वकीलों के साक्षात्कार शामिल होंगे.

Undefined
Ott release feb 2024: आर्या 3 से लेकर bhakshak तक, फरवरी में ott पर रिलीज हो रहे ये फिल्में- वेब सीरीज, list 14

सीरीज की घोषणा करते हुए, नेटफ्लिक्स इंडिया ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “एक सनसनीखेज घोटाला जिसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया, जिसके केंद्र में एक परिवार के सबसे गहरे रहस्य थे.”

Also Read: Movies February 2024: फरवरी में बजेगा मनोरंजन का डंका, रिलीज होंगी ये बड़ी फिल्में, शाहिद कपूर की मूवी शामिल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें