पलामू से इतने लोगों ने किया नामांकन, देखें वीडी राम, ममता भुइयां समेत अन्य उम्मीदवारों के PHOTOS
पलामू लोकसभा सीट से बुधवार (24 अप्रैल) को कई लोगों ने नामांकन दाखिल किए. इसमें भाजपा से वीडी राम और राजद की ममता भुइयां भी शामिल हैं.
पलामू (एससी) लोकसभा सीट पर 13 मई को पहले चरण में वोटिंग होगी. इसके लिए उम्मीदवारों के नामांकन की प्रक्रिया जारी है. नामांकन के सातवें दिन 2 प्रमुख उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल कर दिए.
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और 2 बार से सांसद चुने जा रहे झारखंड के पूर्व डीजीपी वीडी राम ने बुधवार (24 अप्रैल) को अपना नामांकन दाखिल कर दिया. उनके नामांकन में केंद्रीय मंत्री और पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह शामिल हुए. इनके अलावा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी भी पलामू पहुंचे थे.
उधर, वीडी राम ने नामांकन करने से पहले डालटेनगंज के छह मुहान स्थित काली मंदिर में पूजा-अर्चना की. बाद में उन्होंने निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में जाकर नामांकन दाखिल किया. इस समय उनके साथ जनरल वीके सिंह और बाबूलाल मरांडी मौजूद थे.
वीडी राम के खिलाफ पलामू लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहीं राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की उम्मीदवार ममता भुइयां ने भी बुधवार को ही परचा दाखिल किया. उन्होंने निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में जाकर नामांकन दाखिल किया.
ममता भुइयां के समर्थकों ने पलामू जिला निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में दंडाधिकारी के साथ बकझक भी की. नामांकन पत्र दाखिल करने जा रहीं आरजेडी प्रत्याशी ममता भुइयां के समर्थकों की संख्या तय संख्या से अधिक थी. अधिकारी ने उन्हें अंदर जाने से रोका, तो जिला अध्यक्ष अधिकारी से उलझ गए.
दो प्रमुख पार्टियों के उम्मीदवारों के अलावा कुछ अन्य उम्मीदवारों ने भी पलामू लोकसभा सीट के लिए नामांकन दाखिल किया है. बुधवार को भागीदारी पार्टी पी के उम्मीदवार सतेंद्र कुमार पासवान ने भी अपना नामांकन दाखिल किया.
वीडी राम और ममता भुइयां को चुनौती देने के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में महेंद्र दास ने भी पलामू लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया.