Aadhaar PAN Linking: पैन को आधार से अगर अब तक लिंक नहीं कराया, तो छिन जाएगा आपका यह अधिकार

pan aadhaar linking - पैन कार्ड बड़ा जरूरी दस्तावेज है. इस कार्ड में व्यक्ति की कई जरूरी जानकारी दर्ज होती है. पैन कार्ड का इस्तेमाल खासतौर पर वित्तीय मामलों में किया जाता है. पैन कार्ड की मदद से सरकार वित्तीय हेर-फेर का आसानी से पता लगा सकती है.

By Rajeev Kumar | July 5, 2023 5:40 PM
undefined
Aadhaar pan linking: पैन को आधार से अगर अब तक लिंक नहीं कराया, तो छिन जाएगा आपका यह अधिकार 7

PAN Aadhaar Linking: आधार से पैन को लिंक करने की डेडलाइन खत्म हो चुकी है. अब तक जिन लोगों ने अपने पैन और आधार को लिंक नहीं कराया है, उनका PAN अब निष्क्रिय हो गया है.

Aadhaar pan linking: पैन को आधार से अगर अब तक लिंक नहीं कराया, तो छिन जाएगा आपका यह अधिकार 8

पैन कार्ड बड़ा जरूरी दस्तावेज है. इस कार्ड में व्यक्ति की कई जरूरी जानकारी दर्ज होती है. पैन कार्ड का इस्तेमाल खासतौर पर वित्तीय मामलों में किया जाता है. पैन कार्ड की मदद से सरकार वित्तीय हेर-फेर का आसानी से पता लगा सकती है.

Aadhaar pan linking: पैन को आधार से अगर अब तक लिंक नहीं कराया, तो छिन जाएगा आपका यह अधिकार 9

पैन को आधार कार्ड से लिंक कराने की डेडलाइन को सरकार बीते लंबे समय से बढ़ाती आ रही थी. आयकर विभाग ने बता दिया है कि 30 जून के बाद अब पैन आधार लिंकिंग डेडलाइन आगे नहीं बढ़ायी जाएगी. जो लोग पैन को आधार कार्ड से लिंक नहीं करा पाए हैं, वे 2023-24 का इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल नहीं कर पाएंगे.

Aadhaar pan linking: पैन को आधार से अगर अब तक लिंक नहीं कराया, तो छिन जाएगा आपका यह अधिकार 10

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने अपने एक नोटिफिकेशन में इस बारे में स्पष्ट जानकारी दी है कि जिन लोगों ने 30 जून तक अपने पैन को आधार कार्ड से लिंक नहीं कराया है, उनका पैन कार्ड 1 जुलाई, 2023 से निष्क्रिय हो जाएगा. ऐसे में जिन कामों में पैन कार्ड की जरूरत होती है, वे पैन कार्ड डिएक्टिवेट होने से नहीं किये जा सकेंगे.

Aadhaar pan linking: पैन को आधार से अगर अब तक लिंक नहीं कराया, तो छिन जाएगा आपका यह अधिकार 11

डेडलाइन पार होने के बाद भी अगर आपने अपना पैनकार्ड आधार से लिंक नहीं कराया है, तो आप 1 हजार रुपये की लेट फीस भरकर दोबारा अपने पैन को आधार कार्ड से लिंक कराकर उसको एक्टिव करा सकते हैं. हालांकि, पैन कार्ड के दोबारा एक्टिव होने के लिए 30 दिनों तक का इंतजार करना है.

Aadhaar pan linking: पैन को आधार से अगर अब तक लिंक नहीं कराया, तो छिन जाएगा आपका यह अधिकार 12

अब चूंकि 30 दिनों की अवधि के दौरान पैन कार्ड निष्क्रिय रहेगा, ऐसे में टैक्सपेयर्स काफी परेशान हैं. ऐसे में जिन लोगों को इस महीने आईटीआर दाखिल करना है और उनका पैन कार्ड निष्क्रिय है, इस स्थिति में उनको आईटीआर दाखिल करने में मुश्किल हो सकती है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version