आजकल लोग घर पर बैठकर नयी फिल्में और वेब सीरीज देखना पसंद करते हैं. ऐसे कई ओटीटी प्लेटफॉर्म आ गए है, जिसपर आप कॉमेडी, हॉरर, थ्रिलर रोमांटिक हर अलग जॉनर के सीरीज देख सकते हैं. वहीं, इस साल के कई पॉपुलर सीरीज के सीक्वल रिलीज होने जा रहे है.
‘मिर्जापुर सीजन 3’ के दोनों सीजन ने दर्शकों के होश उड़ा दिए थे. सीरीज की कहानी दर्शकों को पसंद आई थी और अब लोग इसके तीसरे सीजन का इंतजार कर रहे है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सीरीज इसी साल आएगी. अभी तक आधिकारिक रिलीज की तारीख की अभी पुष्टि नहीं हुई है.
‘मिर्जापुर सीजन 3‘ में पंकज त्रिपाठी कालीन भैया के रोल में वापसी करते दिखेंगे. जबकि अली फजल गुड्डू पंडित और श्वेता त्रिपाठी शर्मा ने गोलू गुप्ता के रूप में अपनी भूमिका दोहराती दिखेंगी.
जितेंद्र कुमार, रघुबीर यादव और नीना गुप्ता स्टारर पंचायत सीजन 3 एक बार फिर से दर्शकों को एंटरटेन करने आ रहा है. लेटेस्ट रिपोर्ट्स से पता चला है कि पंचायत इसी साल रिलीज हो सकती है. अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
Also Read: Panchayat 3 OTT: पंचायत 3 इस दिन ओटीटी पर होगी रिलीज, फुलेरा गांव छोड़कर नहीं जाएंगे सचिव जी!
आश्रम सीजन 4 इस साल के अंत तक रिलीज हो सकती है. इसमें बॉबी देओल बाबा निराला के रोल में नजर आए थे. सीजन 4 की कहानी काफी जबरदस्त होने वाली है.
मनोज बाजपेयी की लोकप्रिय वेब सीरीज द फैमिली मैन के तीसरे सीजन के रिलीज का फैंस दिल थाम कर इंतजार कर रहे हैं. इसे अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. पिछले सीजन सामांथा विलेन के रोल में दिखी थी.
सुष्मिता सेन एक बार फिर से ‘आर्या 3’ से वापसी कर रही है. ये वेब सीरीज 9 फरवरी 2024 को डिज्नी+हॉटस्टार को रिलीज हो चुकी है. इसमें चंद्रचूड़ सिंह, वीरेन वजीरानी, विरती वाघानी, जयंत कृपलानी, सोहेला कपूर, सिकंदर खेर हैं.
पाताल लोक 2020 की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीज में से एक है. सीजन 1 के बाद प्रशंसकों सीजन 2 का बेसब्री से इंतजार कर रहे है. कहा जा रहा है कि इसका सीजन 2 इसी साल रिलीज होगा.
तेलुगु सुपरस्टार वेंकटेश दग्गुबाती ने अपनी वेब सीरीज ‘राणा नायडू’ को लेकर जानकारी दी थी. उन्होंने बताया कि दूसरे पार्ट की शूटिंग जनवरी में शुरू हो गई है और ये इस साल के लास्ट तक रिलीज हो सकता है.
शाहिद कपूर ने फर्जी वेब सीरीज से ओटीटी की दुनिया में एंट्री की. इसका दूसरे सीजन का फैंस दिल थाम कर इंतजार कर रहे है.