16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PHOTOS: पटना में ऑटो की जगह दौड़ते रहे टमटम, सिर पर सामान लेकर पैदल चलते लोगों का देखिए हाल..

PHOTOS: पटना में ऑटो चालकों की हड़ताल ने पिछले 5 दिनों तक लोगों को परेशानी में डाल दिया. लोग सड़कों पर पैदल चलने को मजबूर रहे. वहीं ऑटो की जगह कई जगहों पर टमटम दौड़ता नजर आया. लोग किसी तरह अपने गंतव्य तक पहुंचने में लगे थे. देखिए खास तस्वीरें..

Undefined
Photos: पटना में ऑटो की जगह दौड़ते रहे टमटम, सिर पर सामान लेकर पैदल चलते लोगों का देखिए हाल.. 10

Patna Auto Strike : पटना जंक्शन स्थित टाटा पार्क ऑटो स्टैंड को हटाने के विरोध में ऑटो चालकों की हड़ताल मंगलवार को पांचवें दिन असरदार रही. पटना जंक्शन से गांधी मैदान, अशोक राजपथ, नाला रोड, कंकड़बाग, हनुमान नगर, पटना सिटी, अगमकुआं और राजेंद्र नगर टर्मिनल सभी रूटों में एक भी ऑटो नहीं चला.

Undefined
Photos: पटना में ऑटो की जगह दौड़ते रहे टमटम, सिर पर सामान लेकर पैदल चलते लोगों का देखिए हाल.. 11

Patna Auto Strike : जीपीओ से गर्दनीबाग, अनिसाबाद, फुलवारीशरीफ, चितकोहरा, खगौल और पटना एम्स की ओर लगभग 300 ऑटो नहीं चले. करबिगहिया से हाजीपुर,पटना सिटी, बैरिया बस स्टैंड, अगमकुआं ,सिपारा, अनिसाबाद व फुलवारीशरीफ जाने वाले ऑटो भी बंद रहे.

Undefined
Photos: पटना में ऑटो की जगह दौड़ते रहे टमटम, सिर पर सामान लेकर पैदल चलते लोगों का देखिए हाल.. 12

Patna Auto Strike : बाइपास, खगौल और नौबतपुर में भी बंद का व्यापक असर दिखा. हड़ताल के दौरान शहर के 22 रूटों पर करीब 15 हजार ऑटो व 16 हजार इ-रिक्शा चालकों ने परिचालन बाधित रखा.

Undefined
Photos: पटना में ऑटो की जगह दौड़ते रहे टमटम, सिर पर सामान लेकर पैदल चलते लोगों का देखिए हाल.. 13

Patna Auto Strike : हड़ताल के दौरान लोग सिर पर सामान रखकर पैदल चलने को मजबूर दिखे. इधर मंगलवार की शाम बैठक कर ऑटो व इ-रिक्शा चालक संघ ने बुधवार से अपनी हड़ताल खत्म करने का निर्णय लिया.

Undefined
Photos: पटना में ऑटो की जगह दौड़ते रहे टमटम, सिर पर सामान लेकर पैदल चलते लोगों का देखिए हाल.. 14

Patna Auto Strike : जंक्शन रोड, कंकड़बाग, पटना सिटी, फुलवारीशरीफ इलाके में लोग लोग टमटम व जुगाड़ गाड़ी पर सफर करते दिखे. काफी दिनों के बाद शहर में टमटम पर बैठकर लोग अपने गंतव्य तक पहुंचे.

Undefined
Photos: पटना में ऑटो की जगह दौड़ते रहे टमटम, सिर पर सामान लेकर पैदल चलते लोगों का देखिए हाल.. 15

Patna Auto Strike : लोगों ने टमटम का सहारा लिया और इस परेशानी के दौर में राहत की सांस ली. नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने कहा कि जीपीओ गोलंबर से आरएमएस के सामने तक रेलवे एक हजार की क्षमता वाला ऑटो स्टैंड बना रहा है, जिसे इस माह पूरा कर लिया जायेगा. मल्टी मॉडल हब का निर्माण भी तेजी से जारी है, जिसे अगले माह में पूरा कर लिया जायेगा. यहां 300 ऑटो लगाने की क्षमता होगी. इन दोनों के निर्माण के बाद न ऑटो चालकों को ऑटो लगाने में असुविधा होगी और न ही लोगों को जंक्शन से बाहर निकलने के बाद पैदल चलना पड़ेगा.

Undefined
Photos: पटना में ऑटो की जगह दौड़ते रहे टमटम, सिर पर सामान लेकर पैदल चलते लोगों का देखिए हाल.. 16

Patna Auto Strike : ऑटो हड़ताल के दौरान बसों पर दबाव बढ़ा रहा. क्षमता से अधिक यात्री बस में भरकर अपने गंतव्य तक पहुंचते रहे.

Undefined
Photos: पटना में ऑटो की जगह दौड़ते रहे टमटम, सिर पर सामान लेकर पैदल चलते लोगों का देखिए हाल.. 17

Patna Auto Strike : ऑटो नहीं चलने के कारण मंगलवार को एसएससी की मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) और हवलदार (सीबीआइएन- सीबीएन) भर्ती- 2023 की परीक्षा में दूसरे दिन परीक्षार्थियों को काफी परेशानी हुई. कई परीक्षार्थी सेंटर पर लेट से पहुंचे, लेकिन उन्हें प्रवेश दे दिया गया. कई स्टूडेंट्स का एग्जाम भी छूट गया.

Undefined
Photos: पटना में ऑटो की जगह दौड़ते रहे टमटम, सिर पर सामान लेकर पैदल चलते लोगों का देखिए हाल.. 18

Patna Auto Strike : ऑटो व इ-रिक्शा चालक संघ ने मंगलवार की देर शाम बैठक में बुधवार से हड़ताल खत्म करने का निर्णय लिया. बैठक में संघ के सभी प्रतिनिधियों ने टाटा पार्क ऑटो स्टैंड और जीपीओ ऑटो स्टैंड से ही ऑटो का परिचालन शुरू करने की बात कही. संघ के उपाध्यक्ष नवीन मिश्रा ने कहा कि जब तक ऑटो स्टैंड की वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की जाती है, ऑटो का परिचालन पुराने स्टैंड से ही जारी रखा जायेगा. वहीं, इ-रिक्शा चालक संघ के प्रतिनिधि हिमांशु कुमार ने कहा कि पहले की तरह ही पुराने स्थान से परिचालन जारी रखा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें