PHOTOS: पटना में इस साल 100 से अधिक छठ घाट हो रहे तैयार, खतरनाक घाटों की जानकारी व तैयारी की तस्वीरें देखिए..

Chhath Puja 2023: पटना में छठ पर्व 2023 की तैयारी प्रशासन की ओर से चल रही है. इस साल पटना शहर में 100 से अधिक छठ घाट तैयार किए जा रहे हैं. आधा दर्जन घाटों पर प्रशासन को फैसला लेना बाकि है. देखिए किस तरह घाटों पर काम चल रहा है..

By ThakurShaktilochan Sandilya | November 13, 2023 8:30 AM
undefined
Photos: पटना में इस साल 100 से अधिक छठ घाट हो रहे तैयार, खतरनाक घाटों की जानकारी व तैयारी की तस्वीरें देखिए.. 8

छठ पर्व 2023 की तैयारी अब जोरों पर है. पटना जिला प्रशासन भी छठ घाटों को तैयार करने में जुटा है. पटना में श्रद्धालुओं के लिए इस साल 100 से ज्यादा घाट तैयार किए जा रहे हैं.

Photos: पटना में इस साल 100 से अधिक छठ घाट हो रहे तैयार, खतरनाक घाटों की जानकारी व तैयारी की तस्वीरें देखिए.. 9

दीघा घाट पर भी काम तेजी से चल रहा है. हर साल की तरह इस साल भी यहां बड़ी तादाद में श्रद्धालुओं के जुटान की संभावना है. शहर के दीघा इलाके में पार्किंग की उचित व्यवस्था की जा रही है, ताकि श्रद्धालुओं को घाट तक पहुंचने में कोई परेशानी न हो. जिला प्रशासन के निर्णय के अनुसार जेपी गंगा पथ के नीचे आठ पार्किंग स्थल की व्यवस्था की जा रही है. इसके अलावा पार्किंग क्षेत्र में लाइटिंग की व्यवस्था के साथ वॉच टावर भी बनाये जा रहे है

Photos: पटना में इस साल 100 से अधिक छठ घाट हो रहे तैयार, खतरनाक घाटों की जानकारी व तैयारी की तस्वीरें देखिए.. 10

आलमगंज घाट पर दलदल के कारण सीढ़ियों का निर्माण कार्य अब भी स्थगित है. घाट को सूखने के लिए छोड़ दिया गया है. बता दें कि इस साल शहर में 100 से ज्यादा छठ घाट तैयार किये जा रहे हैं.

Photos: पटना में इस साल 100 से अधिक छठ घाट हो रहे तैयार, खतरनाक घाटों की जानकारी व तैयारी की तस्वीरें देखिए.. 11

पथरी घाट पर करीब 35 सीढ़ियां उतर कर व्रती घाट तक पहुंच सकेंगे. सीढ़ियों से कुछ ही दूरी पर गंगा बह रही है. इस कारण सीढ़ियों पर मिट्टी जम गयी है. करीब 10 सीढ़ियों से मिट्टी निकाली गयी है. घाट लगभग 120 मीटर में फैला हुआ है. यहां नारायण बाबू गली आदि जगहों से छठ व्रती पहुंचते हैं.

Photos: पटना में इस साल 100 से अधिक छठ घाट हो रहे तैयार, खतरनाक घाटों की जानकारी व तैयारी की तस्वीरें देखिए.. 12

अजीमाबाद इलाके में छठ घाट का निर्माण तेजी से चल रहा है. घाट के समतलीकरण का काम पूरा हो चुका है. अब घाट के किनारे मिट्टी की सीढ़ियां बनायी जा रही हैं. घसियारी घाट में भी तेजी से काम चल रहा है. घाट के किनारे मिट्टी की सीढ़ियां बनायी जा रही हैं. पानी में बैरिकेडिंग का काम शुरू हो गया है. नाव की मदद से निगम कर्मी नदी में पांच फुट पर लकड़ी गाड़ रहे है

Photos: पटना में इस साल 100 से अधिक छठ घाट हो रहे तैयार, खतरनाक घाटों की जानकारी व तैयारी की तस्वीरें देखिए.. 13

आलमगंज घाट पर अब भी पानी जमे रहने से दलदल की स्थिति है. अब तक यहां समतलीकरण का काम शुरू नहीं हुआ है.

Photos: पटना में इस साल 100 से अधिक छठ घाट हो रहे तैयार, खतरनाक घाटों की जानकारी व तैयारी की तस्वीरें देखिए.. 14

जिला प्रशासन छठ पर्व के लिए अनुपयुक्त छह घाटों को लेकर जल्द निर्णय लेगा. उन घाटों पर छठ पर्व को लेकर तैयारी हो या नही इसे लेकर फैसला लिया जायेगा. छह अनुपयुक्त घाटों में मिश्री घाट, टीएन बनर्जी घाट, अंटा घाट, अदालत घाट, कृष्णा घाट व पत्थर मस्जिद घाट शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version