Loading election data...

PHOTOS: वामदल के लाल झंडों से पटा पटना का मैदान, नीतीश-तेजस्वी भी गरजे, चुनावी तैयारी के शंखनाद की तस्वीरें..

CPI Rally In Patna: बिहार में वामदल की चुनावी तैयारी का शंखनाद हो गया है. गुरुवार को पटना के मिलर हाई स्कूल के मैदान में भाकपा की रैली हुई. भाजपा के खिलाफ आयाेजित इस रैली में सीएम नीतीश कुमार व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी पहुंचे. देखिए तस्वीरें..

By ThakurShaktilochan Sandilya | November 3, 2023 2:45 PM
undefined
Photos: वामदल के लाल झंडों से पटा पटना का मैदान, नीतीश-तेजस्वी भी गरजे, चुनावी तैयारी के शंखनाद की तस्वीरें.. 11

CPI Rally In Patna: गुरुवार को पटना के मिलर हाइस्कूल मैदान में भाकपा द्वारा एक रैली आयोजित की गयी. ”भाजपा हटाओ, देश बचाओ” रैली में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी आमंत्रित थे. सीएम अपने मंत्रियों के साथ रैली में पहुंचे.

Photos: वामदल के लाल झंडों से पटा पटना का मैदान, नीतीश-तेजस्वी भी गरजे, चुनावी तैयारी के शंखनाद की तस्वीरें.. 12

CPI Rally In Patna: पटना की रैली में भाकपा कार्यकर्ता अच्छी तादाद में शामिल हुए. अपने नेताओं का संबोधन उन्होंने सुना.

Photos: वामदल के लाल झंडों से पटा पटना का मैदान, नीतीश-तेजस्वी भी गरजे, चुनावी तैयारी के शंखनाद की तस्वीरें.. 13

CPI Rally In Patna: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी भाकपा की इस रैली में शामिल हुए. बेहद गर्मजोशी से उनका स्वागत वामदलों के नेताओं ने किया.

Photos: वामदल के लाल झंडों से पटा पटना का मैदान, नीतीश-तेजस्वी भी गरजे, चुनावी तैयारी के शंखनाद की तस्वीरें.. 14

CPI Rally In Patna: तेजस्वी यादव ने भाकपा की इस रैली में अपने संबोधन के दौरान कहा कि देशभर में भाजपा सरकारी संस्थानों के माध्यम से विपक्ष को परेशान कर रही है, लेकिन बिहार में भाजपा को इस नीति में करारी हार मिली और सत्ता से बाहर हो गयी.

Photos: वामदल के लाल झंडों से पटा पटना का मैदान, नीतीश-तेजस्वी भी गरजे, चुनावी तैयारी के शंखनाद की तस्वीरें.. 15

CPI Rally In Patna: भाकपा के महासचिव डी राजा की ओर मुखातिब होते हुए सीएम नीतीश कुमार ने 1980 के दशक से वाम दलों के साथ अपने घनिष्ठ संबंध को याद किया और कहा कि भाकपा और माकपा ने 1987 में मुझे मेरा पहला चुनाव जिताने में मदद करने के लिए मिलकर काम किया था.

Photos: वामदल के लाल झंडों से पटा पटना का मैदान, नीतीश-तेजस्वी भी गरजे, चुनावी तैयारी के शंखनाद की तस्वीरें.. 16

CPI Rally In Patna: भाकपा के महासचिव डी राजा ने रैली को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि बिहार में जब से महागठबंधन की सरकार बनी है, तब से भाजपा परेशान है. बिहार की रैली से भाजपा को हटाने का शंखनाद हुआ है. लोसभा चुनाव में बिहार से भाजपा को एक भी सीट नहीं मिलेगा.

Photos: वामदल के लाल झंडों से पटा पटना का मैदान, नीतीश-तेजस्वी भी गरजे, चुनावी तैयारी के शंखनाद की तस्वीरें.. 17

CPI Rally In Patna: उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा है कि एक साल पहले बनी महागठबंधन सरकार आज बिहार में कलम बांट रही है, वहीं दूसरे लोग तलवार बांट रहे हैं. उन्होंने ने लोगों से कहा कि उन सबको तय करना है कि आगामी चुनाव में कलम बांटने वालों को लायेंगे कि तलवार बांटने वालों को लायेंगे.

Photos: वामदल के लाल झंडों से पटा पटना का मैदान, नीतीश-तेजस्वी भी गरजे, चुनावी तैयारी के शंखनाद की तस्वीरें.. 18

CPI Rally In Patna: रैली में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार में बैठे लोग हिंदू-मुस्लिम में झंझट कराने में लगी है, लेकिन यह समझ लीजिए कि हिंदू-मस्लिम में कोई झंझट नहीं है. सीएम ने कहा कि 2007 के बाद सांप्रदायिक घटनाओं पर काफी कंट्रोल हुआ है, लेकिन हर धर्म में कुछ लोग घचपच करने वाले हैं. उसी को लेकर भाजपा हंगामा कराने में जुटी रहती है.

Photos: वामदल के लाल झंडों से पटा पटना का मैदान, नीतीश-तेजस्वी भी गरजे, चुनावी तैयारी के शंखनाद की तस्वीरें.. 19

CPI Rally In Patna: मुख्यमंत्री ने मंच से कहा कि आपकी पार्टी में बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता भी हैं. यह अच्छी बात है. हमने देखा है कि वामदलों की पहले की रैलियों में भी महिलाओं की संख्या काफी रहती थीं. हम बिहार में वामपंथ के प्रगतिशील दृष्टिकोण की प्रशंसा करते रहे हैं. उन्होंने जदयू पूरी तरह से आपके साथ है. हम एक साथ मिलकर देश हित में काम करेंगे.

Photos: वामदल के लाल झंडों से पटा पटना का मैदान, नीतीश-तेजस्वी भी गरजे, चुनावी तैयारी के शंखनाद की तस्वीरें.. 20

CPI Rally In Patna: मुख्यमंत्री ने कहा कि सीपीआइ से हमारा पुराना संबंध है. हम सभी मिलकर लड़ेंगे, तो देश भाजपा मुक्त होगा. हम सोशलिस्ट हैं और आप कम्युनिस्ट दोनों मिलकर लड़ेंगे, तो समाज में विकास की रफ्तार और तेज होगी. यह भविष्य के लिए जरूरी है.

Next Article

Exit mobile version