PHOTOS: डुमरी की जनता ने परिवर्तन का बनाया मन, हेमंत सरकार के खिलाफ आक्रोश : बाबूलाल मरांडी

डुमरी विधानसभा उपचुनाव में एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी को विजयी बनाने को लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी वोट की अपील कर रहे हैं. गिरिडीह के दर्जनों गांव का दौरा कर हेमंत सरकार के खिलाफ जमकर प्रहार करते हुए सतर्क रहने की अपील क्षेत्र के मतदाता से कर रहे हैं.

By Samir Ranjan | September 1, 2023 7:34 PM
undefined
Photos: डुमरी की जनता ने परिवर्तन का बनाया मन, हेमंत सरकार के खिलाफ आक्रोश : बाबूलाल मरांडी 8

जोर-शोर से चल रहा एनडीए का प्रचार अभियान

Dumri By-election: डुमरी उपचुनाव में एनडीए का प्रचार अभियान जोर-शोर से चल रहा है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने संकल्प यात्रा को बीच में रोककर डुमरी उपचुनाव के प्रचार अभियान में पूरी ताकत झोंक दी है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार के खिलाफ जनता का आक्रोश साफ झलक रहा है. क्षेत्र की जनता परिवर्तन का मन बना लिया है.

Photos: डुमरी की जनता ने परिवर्तन का बनाया मन, हेमंत सरकार के खिलाफ आक्रोश : बाबूलाल मरांडी 9

प्रत्याशी यशोदा देवी के पक्ष में वोट की अपील

सभी छह मंडलों में बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद अब गांव-गांव संपर्क अभियान पर पार्टी ने जोर लगाया है. शुक्रवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने गिरिडीह के ससारखों मंडल के दर्जनों गांवों का दौरा कर लोगों से एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी के पक्ष में मतदान करने की अपील की.

Photos: डुमरी की जनता ने परिवर्तन का बनाया मन, हेमंत सरकार के खिलाफ आक्रोश : बाबूलाल मरांडी 10

हेमंत सरकार के खिलाफ आक्रोश

पूर्व सीएम ने अपने संबोधन में बार-बार ‘पहले मतदान फिर जलपान’ का अनुरोध किया. कहा कि जिस प्रकार से जनता का आक्रोश हेमंत सरकार के खिलाफ झलक रहा है, उससे स्पष्ट हो गया है कि डुमरी विधानसभा क्षेत्र की जनता ने हेमंत सरकार को सबक सिखाने का मन बना लिया है.

Photos: डुमरी की जनता ने परिवर्तन का बनाया मन, हेमंत सरकार के खिलाफ आक्रोश : बाबूलाल मरांडी 11

झामुमो प्रत्याशी को क्यों करें वोट?

उन्होंने कहा कि जनता आखिर झामुमो प्रत्याशी को क्यों वोट करे. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि इस सरकार को राज्य की गरीब जनता, बेरोजगार, किसान, बहन-बेटियों, आदिवासी, दलित, पिछड़े किसी की चिंता नहीं है. कहा कि अटल बिहारी वाजपेई ने झारखंड के आदिवासी, मूलवासी की भावनाओं का सम्मान करते हुए अलग राज्य की स्थापना की थी. लेकिन, हेमंत सरकार ने राज्य को गर्त में डूबा दिया.

Photos: डुमरी की जनता ने परिवर्तन का बनाया मन, हेमंत सरकार के खिलाफ आक्रोश : बाबूलाल मरांडी 12

केंद्र की मोदी सरकार ने आदिवासियों को दिया बड़ा सम्मान

संताल समाज के गांव में उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि संथाली भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में अटल बिहारी वाजपेई की सरकार ने शामिल किया. आज संथाल समाज की आदिवासी बेटी को नरेंद्र मोदी ने भारत का राष्ट्रपति बनाकर आदिवासियों को बड़ा सम्मान दिया. भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को जनजातीय गौरव दिवस घोषित किया गया. आज केंद्र सरकार में आठ आदिवासी मंत्री शामिल हैं.

Photos: डुमरी की जनता ने परिवर्तन का बनाया मन, हेमंत सरकार के खिलाफ आक्रोश : बाबूलाल मरांडी 13

यशोदा देवी को विजयी बनाने की अपील

उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार गांव, गरीब किसान, मजदूर के विकास के लिए समर्पित है. राज्य के विकास के लिए, भ्रष्टाचार ,परिवारवाद और तुष्टिकरण से झारखंड को बचाने के लिए एनडीए को मजबूत करें. उन्होंने आगामी पांच सितंबर को केला छाप पर बटन दबाकर एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी को विजयी बनाने की अपील मतदाताओं से की.

Photos: डुमरी की जनता ने परिवर्तन का बनाया मन, हेमंत सरकार के खिलाफ आक्रोश : बाबूलाल मरांडी 14

दर्जनों गांवों में लोगों को किया संबोधित

जनसंपर्क अभियान में बाबूलाल मरांडी ने जरीडीह, बाराडीह, खकसावा, करमा, बहियार, बरवाडीह सहित दर्जनों गांवों में लोगों को संबोधित किया. इस दौरान कई संताल समुदाय की बस्तियों में भी गया, जहां उनका पारंपरिक रीति-रिवाज से स्वागत किया गया. इससे पहले संपर्क अभियान की शुरुआत खरको मोड़ पर स्थापित झारखंड के अमर शहीद सिदो-कान्हो की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया. इधर, संपर्क अभियान में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के साथ पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र राय, पूर्व सांसद रवींद्र पांडेय, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रणव वर्मा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेश साव आदि शामिल थे.

Exit mobile version