![Beating The Retreat: गणतंत्र दिवस समापन समारोह, बीटिंग द रिट्रीट ने बांधा समा, देखें दिल को छू जाने वाली Pics 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/9a873b3e-8cae-4c8f-812b-6c7e846f2d75/WhatsApp_Image_2023_01_30_at_3_46_27_PM__1_.jpeg)
Lucknow Beating The Retreat: लखनऊ के पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस समारोह समाप्ति पर बीटिंग द रिट्रीट का आयोजन किया गया. जिसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.
![Beating The Retreat: गणतंत्र दिवस समापन समारोह, बीटिंग द रिट्रीट ने बांधा समा, देखें दिल को छू जाने वाली Pics 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/b5d95827-305c-4230-aae1-4b5e927326b2/WhatsApp_Image_2023_01_30_at_3_46_36_PM__1_.jpeg)
इन तस्वीरों में बैंड की धुन के साथ प्रस्तुति देते सेना पीएसी व होमगार्ड के जवान नजर आ रहे हैं. और प्रथम पुरस्कार से सम्मानित एटीएस व झांकी के विभागों को सम्मानित करती हुईं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी नजर आ रही हैं.
![Beating The Retreat: गणतंत्र दिवस समापन समारोह, बीटिंग द रिट्रीट ने बांधा समा, देखें दिल को छू जाने वाली Pics 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/808f2068-f2f1-4831-a9e2-836cce4e7261/WhatsApp_Image_2023_01_30_at_3_46_38_PM__1_.jpeg)
‘बीटिंग द रिट्रीट’ गणतंत्र दिवस समारोह की समाप्ति का सूचक है. इस कार्यक्रम में थल सेना के साथ वायु सेना और नौसेना के बैंड पारंपरिक धुन के साथ मार्च करते हैं.
![Beating The Retreat: गणतंत्र दिवस समापन समारोह, बीटिंग द रिट्रीट ने बांधा समा, देखें दिल को छू जाने वाली Pics 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/71c0d908-5b2a-4d82-a1b3-93ffe90de6ee/WhatsApp_Image_2023_01_30_at_3_36_15_PM.jpeg)
यह सेना की बैरक वापसी का प्रतीक है. गणतंत्र दिवस के बाद हर साल 29 जनवरी को ‘बीटिंग द रिट्रीट’ कार्यक्रम का आयोजन होता है.
![Beating The Retreat: गणतंत्र दिवस समापन समारोह, बीटिंग द रिट्रीट ने बांधा समा, देखें दिल को छू जाने वाली Pics 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/4b6bef1e-2147-45b0-9ed2-3a9577ae1684/WhatsApp_Image_2023_01_30_at_3_51_37_PM__1_.jpeg)
‘बीटिंग द रिट्रीट’ के दिन सभी महत्वपूर्ण सरकारी भवनों को रोशनी से सुंदरता पूर्वक सजाया जाता है.
![Beating The Retreat: गणतंत्र दिवस समापन समारोह, बीटिंग द रिट्रीट ने बांधा समा, देखें दिल को छू जाने वाली Pics 6 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/b6fc6fe1-9a06-40ef-b399-c7a5e68eeb0a/WhatsApp_Image_2023_01_30_at_3_46_53_PM__1_.jpeg)
हर साल 29 जनवरी की शाम को गणतंत्र दिवस के तीसरे दिन इस कार्यक्रम का आयोजन होता है.
![Beating The Retreat: गणतंत्र दिवस समापन समारोह, बीटिंग द रिट्रीट ने बांधा समा, देखें दिल को छू जाने वाली Pics 7 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-01/5c61c1d4-e413-4782-8f10-79eb73b938ef/WhatsApp_Image_2023_01_30_at_3_46_49_PM__1_.jpeg)
ड्रमर्स द्वारा एबाइडिड विद मी (यह महात्मा गांधी की प्रिय धुन है) बजाई जाती है. ट्युबुलर घंटियों द्वारा चाइम्स बजाई जाती हैं. इसके बाद रिट्रीट का बिगुल वादन होता है.